Munger: बिहार के मुंगेर में दो भाईयों के बीच जमीनी विवाद को लेकर हत्या का मामला सामने आया है. जहां पर एक ने अपने चचेरे भाई को गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिर पर मारी गोली
यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तौफिर पीर पहाड़ के पास की है. यहां पर देर रात को दो चचेरे भाइयों में जमीन को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद चचेरे भाई रुपेश यादव ने मृत्युंजय यादव को गोली मार दी. जिसमें मृत्युंजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा है कि सड़क के लिए जमीन देने को लेकर मृत्युंजय और रूपेश यादव के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. बुधवार की देर रात मृत्युंजय दियारा से घर लौटा था. जिसके बाद वह अपने घर की छत पर गया. जहां पर रूपेश अपने कुछ सहयोगी दोस्तों के साथ पहले से मौजूद था. उसके बाद वहां पर दोनों के बीच वापस से विवाद होने लगा. विवाद होने पर रूपेश यादव ने मृत्युंजय के सिर पर गोली मार दी. 


जमीन को लेकर था विवाद
गोली मारकर रूपेश मौके से फरार हो गया. वहीं, गोली की आवाज सुनने के बाद घर के बाकी लोग छत पर पहुंचे लेकिन तब तक मृत्युंजय की मौत हो चुकी थी. घटना को लेकर मृतक के भाई रणवीर यादव ने बताया कि सड़क के लिए वह लोग जमीन देना चाह रहे थे. लेकिन रूपेश यादव पंचायत चुनाव में लाभ लेने के लिए सड़क के लिए जमीन देने से इंकार कर रहा था. जिसको लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. 


शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वहीं, परिजनों के द्वारा इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. फिलहाल घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.


ये भी पढ़िये: शुरू हुई डब्लूपीडीसीएल पाकुड़ सेकंड चरण प्रीमियम लीग, 16 विद्यालयों के छात्रों ने लिया हिस्सा