Bihar Police: दोस्त की गर्लफ्रेंड पर लाइन मारना पड़ा महंगा, गला रेतकर उतारा मौत के घाट
Bihar News: 28 जुलाई को पटना के पुनाईचक इलाके में हुए 20 साल के पिंटू की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि पिंटू चाकू से गला रेतकर हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके दोस्त ऋषि राज उर्फ लड्डू ने की थी.
पटना: Bihar News: 28 जुलाई को पटना के पुनाईचक इलाके में हुए 20 साल के पिंटू की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि पिंटू चाकू से गला रेतकर हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके दोस्त ऋषि राज उर्फ लड्डू ने की थी. बता दें कि पिंटू हत्याकांड की जांच शास्त्री नगर थाना की पुलिस कर रही थी. थानेदार रामशंकर सिंह और उनकी टीम लगातरा केस की पड़ताल के लिए छापेमारी कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने हत्या में शामिल दोस्त लड्डू सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
गर्लफ्रेंड पर लाइन मारता था पिंटू
पुलिस ने घटना को खुलासा करते हुए बताया कि पिंटू और लड्डू दोनों जिगरी दोस्त थे. दोनों पूरे दिन साथ में घूमना, खाना-पीना और हर तरह का नशा करते थे. हत्यारा लड्डू पटना में सचिवालय थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड नंबर-3 का रहता है. बताया जा रहा है कि घटना की ररात पिंटू और लड्डू पुनाईचक झोपड़पट्टी के पास साथ में स्मैक का नशा किया. इसके दौरान दोनों के बीच लड्डू की गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चा हुई. पिंटू ने इस दौरान कुछ ऐसी बातें कही लड्डू को अच्छी नहीं लगी. पिंटू ने लड्डू को बताया की वो उसकी गर्लफ्रेंड पर लाइन मारा करता था और एक बार उसके साथ छेड़खानी करने की कोशिश भी कर चुका था. लड्डू को जब इस बात पता चला तो उसके गुस्से में अपने पास से चाकू निकाला और पिंटू का गला रेत दिया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: नरमुंड की खबर पर भागते-भागते पहुंची पुलिस, जांच में मिला 'कद्दू '
शराब माफिया की मदद से लाश को लगाया ठिकाने
पिंटू को मारने के बाद लड्डू ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए अपने दूसरे दोस्त व पुनाईचक इलाके के शराब माफिया AJ उर्फ मुकुल और सुबोध को कॉल करके बुलाया. इसके बाद तीनों ने मिलकर पास में ही लाश को ठिकाने लगा दिया और घटना में इस्तेमाल किए चाकू को पास के नाले में फेंक दिया. जबकि, पिंटू का मोबाइल अपने साथ ले गए. पुलिस हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से एक पिस्टल और गोली भी बरामद किया है. इस मामले में सभी के ऊपर आर्म्स एक्ट का अलग से एक FIR किया गया है.