पटना:Bihar News: बिहार में कल तक जो महिलाएं संकोचवश अपनी शिकायत लेकर थाने नहीं पहुंचती थी, वे भी थानों में महिला हेल्प डेस्क खुलने के बाद बेधड़क अपनी शिकायत को लेकर पहुंच रही हैं. प्रदेश में पुलिस थानों में कार्यरत 850 महिला हेल्प डेस्क में पिछले छह महीने में 47 हजार से अधिक शिकायतें पहुंची है.  बिहार में आमतौर पर ऐसा देखने को मिलता था कि महिलाएं अपनी शिकायतों को लेकर थाना बहुत कम या फिर पहुंच ही नहीं पाती थी. जो महिलाएं शिकायत दर्ज कराना भी चाहती थीं, वे थाना जाने से बचती थीं. ऐसे में सरकार ने पुलिस थानों में महिला हेल्प डेस्क शुरू करने की योजना बनाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसी साल 26 फरवरी को राज्य में 850 थानों में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की थी. जिसके बाद अब इसके सुखद परिणाम भी सामने आने लगे हैं. पुलिस मुख्यालय की तरफ जारी किए गए आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले तीन महीनों में राज्य की महिलाओं की शिकायतों में दोगुना से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है. फरवरी से लेकर मई तक की अगर बात करें तो महिला हेल्प डेस्क पर 19,666 महिलाएं अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी, लेकिन अगस्त महीने में इन शिकायतों की संख्या बढ़कर 47,147 तक पहुंच गई.


पुलिस मुख्यालय ने बताया कि इन शिकायतों में गंभीर तरह के मामलों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई जबकि कुछ मामलों को रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि 554 महिला हेल्प डेस्क राज्य के ग्रामीण इलाकों में कार्यरत है. महिला हेल्प डेस्क के लिए विभाग द्वारा न केवल अलग से एसओपी तैयार किया गया है बल्कि वहां कार्यरत पुलिसकर्मियों को बजाप्ता प्रशिक्षण भी दिया गया है. फिलहाल महिला हेल्प डेस्क संचालन के लिए 475 महिला पुलिस पदाधिकारियों और 1982 महिला सिपाहियों की तैनाती की गई है.


इनपुट- आईएएनएस


ये भी पढ़ें- NZ vs SA Dream11 Prediction: न्यूजीलैंड-अफ्रीका मैच में बल्लेबाज दिलाएंगे ज्यादा अंक, इसे बनाएं ड्रीम टीम का कप्तान