Begusarai News: बिहार के बेगूसराय में सोमवार (7 अगस्त) को भारी बारिश देखने को मिला. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. भारी बारिश में एक मजदूर के घर में पेड़ गिर गया. जिससे बिजली का तार टूट कर उसकी झोपड़ी में गिर गया, जिसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. ये मामला लोहिया नगर थाना क्षेत्र के शांति शाह चौक की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि पेड़ गिरने के कारण बिजली का तार टूट गया और झोपड़ी के संपर्क में आ गया. इसी दौरान मजदूर करंट के चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मृतक युवक की पहचान वार्ड नं 25 के रामपदारथ महतो के पुत्र सुरेश महतो के रूप में हुई है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक युवक दैनिक मजदूरी कर जीवन यापन करता था. उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है. पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक घर के एक मात्र कमाऊ सदस्य थे. वहीं घर के सभी लोगों का भरण-पोषण करता था. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. 


ये भी पढ़ें- Bihar News: अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई पर बवाल, पुलिसवालों पर हुआ पथराव, जानें पूरा मामला


लोहिया नगर थाना के पुलिस ने बताया लोगों की सुचना पर घटना स्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर बेगुसराय सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए देर रात भेज दिया. फिलहाल पीड़ित परिवार आश्रित मुआवजा को लेकर अब जिला प्रशासन से दरख्वास्त करते दिखें.अब देखने वाली बात रह गई कि पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता राशि कब तक मुहैया कराई जाएगी या फिर आला अधिकारियों के जंजाल में फिर शिकार होने को विवश नजर होती है.


रिपोर्ट- जितेंद्र चौधरी