बदमाशों के निशाने पर भाजपा नेता, पटना में श्याम सुंदर की हत्या के बाद भागलपुर में जानलेवा हमला
Bihar Crime: क्या बिहार में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को जानबूझकर टारगेट बनाया जा रहा है. एक तरफ पटना में एक नेता की हत्या कर दी जाती है तो दूसरी तरफ कुछ ही घंटे के अंतराल पर भागलपुर में एक भाजपा कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला होता है. यह इत्तेफाक है या कुछ और...
भागलपुर: बिहार की राजधानी पटना में भाजपा नेता की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी तो उसके कुछ घंटों बाद ही भागलपुर जिले के बबरगंज इलाके में अज्ञात बदमाशों ने भाजपा के ही एक और पार्टी कार्यकर्ता पर हमला बोल दिया. इस हमले में भाजपा कार्यकर्ता स्थानीय वार्ड पार्षद के पति शशि मोदी बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं. भागलपुर पुलिस ने बताया, सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे बबरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुतुबगंज महादेव तालाब के पास गणेश पूजा समारोह के दौरान भाजपा कार्यकर्ता पर हमला हुआ था. पुलिस का कहना है कि अज्ञात बदमाशों ने मामूली बात पर शशि मोदी और दो अन्य लोगों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया था.
READ ALSO: मुजफ्फरपुर में कोचिंग में छात्रा को मारी गई गोली, सहरसा से कलयुगी टीचर अरेस्ट
पुलिस का कहना है कि वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने घायल व्यक्तियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मोदी भाजपा कार्यकर्ता हैं और इलाके में पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहते हैं.
इससे पहले सोमवार सुबह पटना के चौक इलाके में तीन अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने स्थानीय भाजपा नेता श्यामसुंदर शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. भागलपुर वाली घटना इसके कुछ ही घंटों बाद हुई थी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने घटना को दुखद बताया और कहा कि जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.
मोदी सरकार में मंत्री और लोजपा आर के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा ‘यह घटना चौंकाने वाली है और गंभीर चिंता का विषय भी है. अपराधियों में कानून का भय होना चाहिए... कानून को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए ताकि अपराधी अपराध करने के बारे में सोच भी न सकें. मुझे यकीन है कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेगी.’
READ ALSO: BJP नेता पर हमले के बाद डरे सहमे परिजन, DSP ने कहा- अपराधियों की जल्द होगी गिरफ्तारी
राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा था, ‘बिहार में सत्ता के संरक्षण में अपराध फल-फूल रहा है. अपराधी जब चाहे, जहां चाहे, किसी को भी गोली मारकर भाग जा रहे हैं. एनडीए के कर्ता-धर्ता बढ़ते बेलगाम अपराध से बेखबर हैं. इधर-उधर में मस्त, व्यस्त और पस्त मुख्यमंत्री से बिहार बिल्कुल भी नहीं संभल रहा.’
रिपोर्ट: भाषा