मुजफ्फरपुर:Bihar News:में बोरे में बंद एक अज्ञात व्यक्ती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है और उक्त अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान में जुट गई हैं.बताया जा रहा है कि बकरी चरा रहे महिलाओं ने बोरे में एक व्यक्ति का शव देखा. जिसके बाद पूरे क्षेत्र में यह खबर आग की तरह फैल गई.जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने मामले की सूचना अहियापुर थाने को दी और सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की कार्रवाई शुरू कर दी. पूरा मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर सलेमपुर का है. जहां आज दोपहर को बकरी चराने वाली महिलाओं की नजर बोरे में बंद डेड बॉडी पर पड़ी और गांव के लोगों इस बात की सूचना दी. जिसके बाद स्थानीय लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बोरे से डेड बॉडी को निकाला तो सभी लोग दंग रह गए. बोरे में बंद उस शख्स का हाथ पैर बांध कर गला रेत कर हत्या करने के बाद उसके डेड बॉडी को बोरे के अंदर रख कर वहां पर फेंक दिया था.


जब पुलिस ने मृतक व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पॉकेट से एक चाकू मास्क और टूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.खबर लिखे जाने तक मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन जिस तरह से उक्त व्यक्ति की गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या की गई है वह कही न कही कई सवाल खड़े करता है. पूरे मामले में अहियापुर थाना के एसआई राहुल कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सहबाजपुर सलेमपुर गांव से बोरे में बंद एक शख्स का डेड बॉडी बरामद किया गया है. जांच के बाद डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही उस अज्ञात डेड बॉडी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.


इनपुट- मणितोष कुमार


ये भी पढ़ें- Jharkhand News: तीन नाबालिग बच्चों को लेकर कुएं में कुद गई मां, बच्चों की हुई मौत