देवघर : देवघर पुलिस ने 35 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. नशे के कारोबार में लिप्त इस व्यक्ति की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बहुत बड़ा ब्रेक थ्रू है. बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर की सप्लाई कर रहे इस शख्स को गिरफ्तार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

17 अगस्त को पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना 
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि उन्हें 17 अगस्त को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहनपुर थाना क्षेत्र के को रेवा जंगल में लालो मियां नाम का व्यक्ति ब्राउन शुगर की सप्लाई कर रहा है. जिसके बाद मोहनपुर थाना प्रभारी द्वारा देवघर एसडीपीओ को सूचना दी गई और फिर देवघर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर को रेवा जंगल में छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां से है लालो मियां को गिरफ्तार किया गया है.


तस्कर के पास से 35 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद 
इसके पास से 35 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. यह शख्स जामताड़ा जिले के करमाटांड़ का रहने वाला बताया जा रहा है. इसके अपराधिक इतिहास के बारे में एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए कहा कि वह पहले भी चोरी, डकैती, लूट और रेल डकैती से संबंधित मामलों में शामिल रहा है. 


देवघर साइबर पुलिस ने 14 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
देवघर साइबर पुलिस को लंबे समय के बाद साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी में कामयाबी हासिल हुई है. देवघर साइबर थाना पुलिस ने 14 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. देवघर साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने एक प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि देवघर के पथरडाह ओपी क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इसके बाद बभनकुंड गांव से इनकी गिरफ्तारी हुई है. 


ये भी पढ़ें- 3 महीने के भीतर होगा सर्वे, भूमिहीनों को 5 डिसिमिल जमीन दिए जाने की योजनाः राजस्व मंत्री


देवघर पुलिस ने गिरफ्तार किए हुए 14 साइबर अपराधियों के पास से 15 मोबाइल फोन और 23 सिम कार्ड बरामद किया है. साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने कहा कि यह सभी साइबर अपराधी कैशबैक का रिक्वेस्ट भेज कर गेमिंग एप और धनी पे के साथ-साथ फ्री रिचार्ज का ऑफर देकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम देते थे. इसके अलावा फर्जी बैंक अधिकारी और फर्जी कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बन कर सर्विस कॉल करते हुए साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे थे.