बिहटा: Bihar Crime: बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. अपराधियों पर पुलिस का नियंत्रण बिल्कुल समाप्त हो चुका है. अपराधी जब चाहे घटना को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस देखते रह जा रही है. ताजा मामला पटना के सटे बिहटा की बताई जा रही है. जहां कांवरिया के वेश में हथियारबंद अपराधियों ने कार चालक को हथियार का भय दिखाकर उसकी कार को लूट ली. साथ ही कार चालक का मोबाइल सहित 9000 रुपये नकदी भी लूट कर फरार हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बिहटा पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तलाश में जुटी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि झारखंड के जसीडीह निवासी ओमप्रकाश मालाकार अपनी स्विफ्ट डिजायर कार को कांवरिया के भेष में रहे चार लोगों को पटना के बिहटा सिकड़िया गांव पहुंचाने के लिए गाड़ी बुक किया था और देर रात पटना के बीच स्थित सीकरया गांव पहुंची तभी कांवरिया के भेष में अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर कार चालक से गाड़ी की चाबी मोबाइल और 9000 नकदी लूट लिए और ड्राइवर को कार से उतार कार लेकर भी फरार हो गए. कार चालक ने बताया कि बोल बम के भेष में चार की संख्या में लोग मेरे गाड़ी को बुक किया था और बिहटा के सिकड़िया के पास पहुंचते ही हथियार दिखाकर हमारी कार मोबाइल समेत 9000 लूटकर फरार हो गए.


घटना की पुष्टि करते हुए प्रशिक्षु डीएसपी अनु कुमारी ने बताया कि रात को 12:00 बजे के आसपास सूचना मिली थी कि एक कार की लूट हुई है. ड्राइवर के द्वारा बताया गया कि 4 की संख्या में बोल बम के ड्रेस में लोग थे जो जसीडीह से बिहटा के लिए गाड़ी किराए पर लिया था और यहां पहुंचते ही 4 लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है


इनपुट- इश्तियाक खान                                                                                                


ये भी पढ़ें- Bihar Crime: कैदी की मौत के बाद भड़का परिजनों का आक्रोश, पुलिस और पब्लिक के बीच पत्थरबाजी