Gaya Female Constable Suicide Case: बिहार के गया जिले में पुलिस लाइन स्थित महिला बैरक में सोमवार (11 नवंबर) को एक महिला पुलिसकर्मी द्वारा कथित खुदकुशी मामले में नया मोड आ गया है. इस मामले में अब बांके बाजार थाने में पोस्टेड एक दारोगा की भूमिका सामने आई है. मृतका सिपाही के परिजनों ने एक दरोगा पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि एक दरोगा उसे (मरने वाली सिपाही लगातार   परेशान कर रहा था. मृतक महिला सिपाही विभा कुमारी के पिता के मुताबिक, आरोपी दरोगा का नाम शिवम कुमार है. पीड़ित पिता ने बताया कि आरोपी दरोगा ने एक बार विभा कुमारी की आबरू भी लूटनी चाही थी, जिस पर विभा ने पुलिस में कंपलेन भी की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीड़ित पिता ने दरोगा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पीड़ित पिता ने बताया कि विभा कुमारी ने करीब एक वर्ष पहले खिजरसराय थाने में उक्त दारोगा के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था. उस समय कांस्टेबल विभा और दारोगा शिवम खिजरसराय थाने में तैनात थे. उस मामले में प्रोसिडिंग चल रही थी. प्रोसिडिंग अंतिम स्टेज में था. इसी मामले में आरोपी दारोगा शिवम कुमार उसे लगातार परेशान कर रहा था. आरोपी ने उनकी बेटी को कई बार धमकाया था और जान से मारने की धमकी दी थी.


ये भी पढ़ें- पटना में महिला ने वीडियो बनाकर किया सुसाइड, बोली- अपने जीजा को...


पीड़ित पिता के अनुसार, आरोपी दरोगा शिवम कुमार ने दर्ज शिकायत वापस लेने के लिए मजबूर कर रखा था और जब विभा ने ऐसा करने से इनकार किया, तो उसे धमकी दी गई कि उसे किसी भी हालत में जिले से बाहर करवा दिया जाएगा. पीड़ित पिता ने बताया कि मामले में उन्होंने जिले के उच्च अधिकारियों को सूचित कर शिकायत दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली. अब विभा कुमारी ने आत्महत्या कर ली. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!