Darbhanga News: दरभंगा में आपसी वर्चस्व की लड़ाई में हवाई फायरिग, जांच में जुटी पुलिस
Hawai Firing In Darbhanga: जीरो माइल इलाके में शाम के छह बजे दो गुटों में किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई. एक गुट ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.
दरभंगा: दरभंगा जिले के बिरौल थाना अंतर्गत डुमरी जीरो माइल में आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में लड़ाई हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों गुट किसी बात को लेकर आपस मे भीड़ गये. इसी दौरान एक गुट ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.
हवाई फायरिंग के बाद भागे
जीरो माइल इलाके में शाम के छह बजे चाय दुकान पास ये घटना घटी. जानकारी मिलने पहुंची पुलिस की टीम ने सड़क किनारे खड़ी दो बाइक को पीकप भान पर लाद कर थाना ले गयी. स्थानीय लोगों अनुसार घटना में शामिल दो गुटों में एक गुट डुमरी का तथा एक गुट बलिया का रहने वाला बताया. जिसे चेहरा से पहचाने की बात कह रहे थे. सभी छह की संख्या में था. घटना के दौरान आस पास खड़े लोगों ने अपना नाम नहीं बताते हुए कहा कि इस घटना में एक गुट के एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. कोई गोली से तो कोई मारपीट करने से लहूलुहान हो गया. हवाई फायरिंग के बाद दोनों गुट वहां से भाग गए. जिसमे कोई एयर टावर की ओर तो अन्य बस स्टैंड की ओर भागा.
ये भी पढ़ें- ITBP के हेड कांस्टेबल अभिराज कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव,नम आंखों से लोगों ने दी विदाई
चाय दुकान बना शरारती तत्वों का अड्डा
पुलिस को जांच के दौरान घटना स्थल पर कोई खाली खोखा नहीं मिला. इस घटना के बारे में डुमरी के अधिकांश लोगों का जब से एक चाय दुकान खुली है,वहां शरारती तत्वों का अड्डा बन गया है. मालूम हो कि हवा फायरिंग की आवाज सुनकर घटना स्थल पर कुछ देर में भीड़ जुट गयी. लोगो की दबे जुबान कहा कि कुछ ऐसे शरारती युवक है जो हमेशा अपने पिस्टल रखते है. पुलिस ऐसे तत्वो पर जल्द अंकुश नहीं लगाती है तो वो कभी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. वहीं थानाध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह ने बताया कि दो गुटों में मारपीट एवं हवा फायरिंग का मामला सामने आ रहा है. मारपीट क्यों हुई,या हवा फायरिंग क्यों की गई, इसके बारे में जांच कर आगे की करवाई की जाएगी.