Patna News​: बिहार की राजधानी पटना के कदमकुआं थाना में हिमाचल पुलिस एक ठगी के मामले में पहुंची. हिमाचल पुलिस कदमकुआं थाने में एक व्यवसाय से 10 लाख ठगी के मामले में पहुंची है. हिमाचल के एक व्यवसायी से साइबर अपराधियों ने 10 लाख की ठगी कर ली. उन्होंने हिमाचल के बद्दी थाने में केस दर्ज कराया. मामले की जांच हुई तब पुलिस को पता चला कि पटना के कदमकुआं थाने के लोहानीपुर के कुछ खातों में रकम का ट्रांसफर की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने छापेमारी कर तीन छात्रों को हिरासत में लिया
इसके अलावा रायपुर के एक खाते में पैसा जाने की भी पुष्टि हुई. हिमाचल पुलिस ने पहले रायपुर में छापेमारी का एक युवक को हिरासत में लिया और रविवार को पटना पहुंची. हिमाचल पुलिस की टीम में कदमकुआं पुलिस की मदद से लोहानीपुर में छापेमारी कर तीन छात्रों को हिरासत में लिया. तीनों छात्रों में से एक छात्रा के खाते में चार लाख रुपए ट्रांसफर हुए थे.


ये भी पढ़ें:रेलवे के खिलाफ कौन? बिहार में अब पवन एक्सप्रेस पर पथराव, AC कोच के शीशे टूटे


पूछताछ के बाद हिमाचल पुलिस ने छोड़ दिया
तीनों को पूछताछ के बाद हिमाचल पुलिस ने छोड़ दिया. इन लोगों ने पुलिस को बताया कि उनके खाता का इस्तेमाल कोई और कर रहा है. फिलहाल, युवक ने अपने एक सहयोगी का पता बताया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करने में जुटी.


रिपोर्ट: प्रकाश सिन्हा


ये भी पढ़ें:ना नीति, ना नियम और ना नेता..., PM मोदी के खिलाफ ये कैसा गठबंधन?