Jharkhand Crime: पुलिस ने पकड़ा तो चोर ने निगल ली सोने की चेन, स्नेचिंग करके भाग रहा था
Jharkhand Crime: झारखंड में इन दिनों चेन स्नैचिंग की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. वहीं लगातार हो रही चेन स्नैचर्स की घटना ने राजधानी रांची की पुलिस सहित आम लोगों की नींद उड़ा दी है. बता दें कि, पिछले तीन महीनों में रांची में करीब 13 चेन स्नैचिंग घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
रांची:Jharkhand Crime: झारखंड में इन दिनों चेन स्नैचिंग की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. वहीं लगातार हो रही चेन स्नैचर्स की घटना ने राजधानी रांची की पुलिस सहित आम लोगों की नींद उड़ा दी है. बता दें कि, पिछले तीन महीनों में रांची में करीब 13 चेन स्नैचिंग घटनाएं सामने आ चुकी हैं. वहीं चोरों की नजर अब चेन के साथ साथ विवाहित महिलाओं के गले मे पड़े मंगल सूत्र पर भी है. पिछले 24 मई को राजधानी रांची में दो महिलाओं से मंगलसूत्र की छिनैती हई थी. इसमें एक महिला के मंगलसूत्र में हीरे का लॉकेट भी जड़ा हुआ था. इसकी कीमत करीब 70 हजार रुपये से अधिक थी.
दरअसल, राजधानी रांची की सड़को पर इन दिनों लोग गुजरने से डर रहे हैं. वहीं शनिवार को भी एक महिला से सोने का चेन छीनकर भाग रहे दो चोरों पर जब पुलिस की नजर पड़ी तो पुलिस ने करीब एक किलोमीटर दौड़ा कर दोनों स्नेचरों को पकड़ लिया. पकड़े गए दोनों चोरों की पहचान जफर और सलमान के रूप में की गई है. पुलिस को देख सलमान ने महिला से छिने हुए चेन को निगल लिया. इसके बाद उस चेन स्नेचर की तबियत खराब हो गई, जिसके बाद पुलिस ने हालत बिगड़ता देख उसे अस्पताल में भर्ती करवाया.
दरअसल, यह पूरा मामला रांची के डोरंडा थाना छेत्र के डिबडीह पूल के पास की है. जहां सलमान और जफर एक महिला से चेन की छिनकर अपने बाइक से फरार हो रहे थे, तभी इन स्नेचरों पर पास में खड़ी पीसीआर वेन की नजर पड़ गई. इसके बाद पीसीआर ने इन बदमाशों को करीब एक किलोमीटर पीछा कर दबोच लिया. जिसके बाद सलमान ने पकड़े जाने के डर से चेन ही निगल लिया जिसे पुलिसवालों ने देख लिया. इसके बाद हटिया डीएसपी के निर्देश पर सलमान का एक्स-रे करवाया गया. एक्स-रे पुलिस सलमान को लेकर इलाज के लिए रिम्स पहुंची.