Katihar Firing: बिहार के कटिहार में गोलीकांड की घटना का एक सीसीटीवी सामने आया है. इस सीसीटीवी फुटेज से बड़ा खुलासा हुआ है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक युवक भीड़ में घुसकर दोनों युवकों को गोलीमार देता है, जिसकी वजह से वहां भगदड़ मच जाती है. वहीं, इससे पहले पुलिस पर ये आरोप लग रहे थे कि पुलिस ने प्रदर्शन कर रही भीड़ पर फायरिंग की थी. इस गोलीमारी में तीन युवक घायल हो जाते है. इस घटना में सोनू और ख़ुर्शीद की मौत हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

41 नामजद और 12 सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज


इस घटना पर कटिहार के एसपी जितेंद्र कुमार ने कहना है कि पुलिस की गोली से सोनू और ख़ुर्शीद की मौत नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी में देखा गया कि पुलिस और मृतक की बीच काफी दूरी थी. एसपी ने कहा कि बारसोई थाना में इस मामले को लेकर 41 नामजद और 12 सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. इसी मामले में कटिहार के डीएम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बता रहे हैं कि सीसीटीवी में दिख रहा है पुलिस की गोली नहीं बल्कि अज्ञात असामाजिक तत्व ने दोनों को गोली मारा है.


ये भी पढ़ें: कटिहार गोलीकांड पर JDU MLC खालिद अनवर का बड़ा बयान, कहा-घटना के पीछे है बीजेपी का हाथ


सीसीटीवी फुटेज से बड़ा खुलासा


दरअसल, बारसोई घटना की जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें एक लड़का आता है और घटना स्थल से काफी दूर कुछ लोग जमा हैं और उन लोगों के पास जाता है, फिर दो लोगों को गोली मार देता है. इसके बाद वहां भगदड़ मच जाता है, लोग भागने लगता है. इस फायरिंग में नायक और सोनू नाम के दो युवक को गोली लगती है.