Bihar News: बिहार में मजिस्ट्रेट की लाठी-डंडे से पिटाई, पुलिसकर्मियों को लोगों ने दौड़ा- दौड़ाकर पीटा
Bihar News: बिहार के पूर्णिया में अतिक्रमण खाली करने पहुंचे पुलिस और मजिस्ट्रेट को लोगों ने दौरा दौरा कर पीट दिया. इस हमले में कई पुलिसकर्मियों को चोट लगी है.
पूर्णिया: बिहार में छापेमारी के दौरान पुलिस बलों पर हमला होने की घटनाएं आए दिन होते रहती हैं. जहां हाउसिंग बोर्ड में आज अतिक्रमण खाली करने पहुंचे पुलिस और मजिस्ट्रेट को लोगों ने दौरा दौरा कर पीट दिया. खास बात यह की मजिस्ट्रेट को मीडिया को बाइट देने के दौरान ही ऑन कैमरा पिटाई शुरू कर दिया. घटना खजांची हाट थाना के रंगभूमि मैदान के पास हाउसिंग कॉलोनी की है. इस दौरान मजिस्ट्रेट समेत कई महिला पुलिस और अन्य पुलिस को चोट भी लगी. इसके बाद वे लोग वहां से भाग खड़े हुए.
मजिस्ट्रेट ने कहा कि यह जमीन 12 साल पहले ही हाउसिंग बोर्ड द्वारा दूसरे के नाम से आवंटित हुआ था. लेकिन यहां पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर इस जमीन पर घर और चाय का दुकान बना लिया था. जमीन मालिक ने हाई कोर्ट में केस कर डिग्री लिया और इसके बाद अवैध कब्जाधारी को नोटिस भी किया गया. इसके बावजूद उसने खाली नहीं किया. आज वे लोग पुलिस बल और जेसीबी लेकर जैसे ही बुलडोजर चला कर घर और दुकान को तोड़ने लगे तभी महिला और पुरुषों ने मिलकर पहले मजिस्ट्रेट की लाठी डंडों से पिटाई करना शुरू कर दिया. फिर महिला पुलिस और अन्य पुलिस बलों को भी लाठी डंडों से जमकर पीटा.
इस दौरान महिलाओं ने जमकर हंगामा भी किया और महिला पुलिस पर कपड़ा फाड़ने का आरोप भी लगा दिया. इसके बाद मजिस्ट्रेट और पुलिस बल वहां से भाग गए. दरअसल हाउसिंग बोर्ड में सैकड़ों लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है. जिस कारण जो रियल जमीन के मालिक हैं उन्हें अपनी जमीन पर कब्जा नहीं मिल रहा है। इसको लेकर पहले भी कई बार वहां हंगामा हो चुका है.
इनपुट- राजेश कुमार