MLA Mukesh Roshan Threat Case: बिहार की महुआ सीट से विधायक मुकेश रौशन को जान से मारने की धमकी देने वाले की पुलिस ने पहचान कर ली है. कोतवाली के डीएसपी विधि-व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि विधायक डॉ मुकेश रौशन को धमकी देने वाला मनीष नामक युवक उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र का रहने वाला है. वह फिलहाल गाजियाबाद में एक निजी कंपनी में काम करता है. डीएसपी ने बताया कि महुआ विधायक को पति-पत्नी का विवाद भारी पड़ा है. डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने जब कॉल कर उससे बात की, तो उसने बताया कि मेरी पत्नी से विवाद चल रहा है. मैंने कई बार विधायक से मिलने की कोशिश की, लेकिन विधायक डॉ मुकेश रौशन मुझे समय ही नहीं दे पा रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉ एंड आर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि मामला काफी संवेदनशील था, इसलिए मामले की गंभीरता को देखते हुए व्हाट्सएप पर दिए गए आवेदन के अनुसार आगे की कार्रवाई की गई. इस मामले में एक टीम गठित कर शुरू कर दी गई. तकनीकी तरीके से जांच में पता चला कि धमकी भरा कॉल जिस मोबाइल फोन नंबर से किया गया वो उसकी लोकेशन यूपी गाजियाबाद की है. जिसकी जानकारी इकट्ठा करने पर पता चला है कि उक्त धमकी देने वाले युवक का नाम मनीष कुमार है. जो विधायक से मिलने को लेकर लगातार प्रयास कर रहा था, लेकिन विधायक के नहीं मिलने के कारण सनकी युवक ने धमकी दे दी.


ये भी पढ़ें- IAS अधिकारी संजीव हंस पर ED का शिकंजा, एक और केस दर्ज करने की तैयारी


बता दें कि महुआ विधायक मुकेश रौशन को बीती 16 दिसंबर को जान से मारने और उनके घर और कार्यालय को जलाने की धमकी मिली थी. विधायक को सोमवार की शाम 6 बजे एक अनजान नंबर 7417173317 से तीन-चार बार कॉल आई थी. फोन करने वाला उन्हें जान से मारने व उनके दफ्तर में आग लगा देने की धमकी दी थी. पटना पुलिस ने सिरफिरे ढूंढ निकाला है. पुलिस का कहना है कि धमकी देने वाले मनीष की पत्नी से नहीं बनती है और वह इस मामले को लेकर विधायक से मिलना चाहता था, लेकिन समय अभाव के कारण विधायक से मिल नहीं पाया था.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!