पटना : बिहार में इन दिनों कानून को हाथ में लेना लोगों के लिए आम बात हो गई है. ग्रामीणों ने एक मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को बिजली के पोल से बांधकर जमकर पिटाई की. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. यह मामला पटना के बिहटा से सामने आया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 
मिली जानकारी के अनुसार वीडियो में एक युवक को बिजली के खंभे से बांधकर कुछ लोग पिटाई कर रहे हैं. यहां तक की वहां मौजूद लोग भी तमाशबीन बने हुए थे. वहीं आरोपी चोर अपनी जान बचाने के लिए लोगों से जान की भीख मांग रहा था. वहां उपस्थित लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.


ट्रैक्टर चालक से मोबाइल और पैसे चोरी करने का आरोप
घटना बिहटा के मीठापुर बाजार की है. जहां ट्रैक्टर चालक से मोबाइल और पैसे चोरी करने के आरोप में गांव के लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद लोगों ने उसे बिजली के पोल से बांधकर उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों के चंगुल से युवक को छुड़ाकर थाने ले गई.


वायरल वीडियो की हो रही जांच


वहीं इस सबंध में बिहटा थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि वीडियो वायरल के बारे में जानकारी मिली है. वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है. इस घटना में जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि घटना को लेकर किसी भी पक्ष के तरफ से अभी तक कोई लिखित शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई है. फिलहाल पुलिस आरोपी चोर को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़े :  हाजीपुर में साइकिल चोर की ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस