Bihar News: हाजीपुर में साइकिल चोर की ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1311179

Bihar News: हाजीपुर में साइकिल चोर की ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

हाजीपुर में चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़कर लोगों ने जबरदस्त पिटाई कर दी. साइकिल चोर के आरोपी को खंभे से बांधकर उसकी पिटाई करने का वीडियो सामने आया है.

Bihar News: हाजीपुर में साइकिल चोर की ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

हाजीपुरः बिहार हाजीपुर में चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़कर लोगों ने जबरदस्त पिटाई कर दी. साइकिल चोर के आरोपी को खंभे से बांधकर उसकी पिटाई करने का वीडियो सामने आया है. बताया गया कि चोर को लोगों ने रंगे हाथों साइकिल चोरी करते हुए पकड़ा था. जिसके बाद उसकी पिटाई की गई है. 

चोर की आम लोगों ने जमकर की पिटाई 
वीडियो में आम लोगों के द्वारा चोर की पिटाई की ही जा रही है और साथ ही सदर अस्पताल में तैनात सिक्योरिटी गार्ड भी आरोपी की पिटाई कर रहे है. बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल में बीते कुछ दिनों में चार साइकल और एक मोटरसाइकिल गायब हो गई थी. जिसका आरोपी पकड़ा गया आरोपी पर लगाया जा रहा है. वहीं पकड़ा गया आरोपी सारण जिले का रहने वाला बताया गया है. 

चोर के पास नहीं मिला कोई आईडी प्रूफ 
हालांकि मिली जानकारी के मुताबिक लोगों द्वारा पूछताछ के दौरान भी वह अपना नाम बदल- बदल कर बता रहा था. इसलिए उसकी स्पष्ट पहचान नहीं हो पाई है. ना ही उसके पास कोई आधार कार्ड या ऐसा कोई आईडी प्रूफ नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो पाए. बहराल जबरदस्त पिटाई के बाद आरोपी को लोगों ने नगर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. जहां से पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. 

मजदूर और मिस्त्री साइकिल चोरी से थे परेशान 
दरअसल, सदर अस्पताल में कई बिल्डिंगों का निर्माण हो रहा है. जिसमें काम करने के लिए मजदूर और मिस्त्री जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से साइकिल से आते हैं और इन दिनों लगातार साइकिल की चोरी से सदर अस्पताल में काम कर रहे मजदूर काफी परेशान थे. चोर को पकड़ने वालों में शामिल टुनटुन कुमार ने बताया कि चार साइकिल और एक मोटरसाइकिल गायब है. यहां से और चोर रंगे हाथों पकड़े गए है. यहां से अभी वह चोरी करके ले ही जा रहा था कि उसको पकड़ लिया गया है.

यह भी पढ़े- Raju Srivastava: सादगी पसंद करता है राजू श्रीवास्तव का परिवार, लाइमलाइट से रहता है दूर

Trending news