Muzaffarpur BJP MLA's Petrol Pump: मुजफ्फरपुर जिला में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया, जहां तीन अपराधियो ने हथियार के बल पर बीजेपी विधायक राजू सिंह के पेट्रोल पंप से  लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है. यहां बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर BJP विधायक के पेट्रोल पंप से लाखो रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर के पानापुर ओपी थाना क्षेत्र के पखनाहा का है. जहां शनिवार की देर शाम बाइक सवार तीन अपराधियो ने साहेबगंज के बीजेपी विधायक राजू सिंह के पैट्रोल पंप पर तकरीबन 2 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बताया जा रहा है कि बाइक से तीन अपराधी पेट्रोल पंप पर पहुंचने के बाद 99 रुपए का तेल भरवाते हैं. उसके बाद नोजल मैन से कैश के बारे में पूछताछ करते हैं. इसके बाद एक अपराधी कैश काउंटर की तरफ आता है और मैनेजर बिट्टू सिंह से कैश के संबंध में पूछताछ करने लगता है. जब वह कैश नहीं होने की बात से इनकार करता है, तो उस पर पिस्तौल तान देता है. हथियार की बल पर केबिन के अंदर रखी अलमारी में 1 लाख 80 हजार रुपये लूट लेता है. इसके बाद नोजल मैन से करीब 25 हजार छीन लेता है. इस वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो जाते हैं. 


ये भी पढ़ें- नालंदा में गोलीबारी से महिला घायल, पटना में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी मची



सूचना मिलने के बाद मौके पर डीसीपी ईस्ट सहरिया अख्तर दलबल के साथ मौके पर पहुंचते हैं और फोरलेन लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट जाते हैं. लेकिन अपराधियों द्वारा बीजेपी विधायक के पंप से लूट की वारदात के बाद अब पुलिस की कार्यशैली को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं की एनडीए के सरकार में एनडीए के विधायक का भी कारोबार सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोगों का क्या होगा. बता दें कि कल इसी रूट के कांटी थाना क्षेत्र में भी अपराधियों ने एक पंप कर्मी को गोली मार कर हत्या कर दी थी. अभी एक मामला शांत ही नहीं हुआ था कि महज 5 से 7 किलोमीटर की दूरी पर अपराधियों ने आज भाजपा विधायक के पंप लूट की घटना को अंजाम दिया.


इनपुट - मणितोष कुमार