Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर के सरकारी स्कूल से बेहद ही शर्मनाक और घिनौना मामला सामने आया है. शिक्षा के मंदिर में माता-पिता अपनी मासूम बच्चियों को ज्ञान अर्जन करने के लिए भेजते हैं, लेकिन लड़कियां वहां भी सुरक्षित नहीं हैं. जो शिक्षक अपने छात्रों को सही-गलत का पाठ पढ़ाते हैं, अगर वो ही इस तरह की घिनौनी हरकत करने लगेंगे, तो समाज का क्या होगा. बेटियां कहां सुरक्षित रहेंगी, ये बड़ा सवाल उठता है. मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के दोनवा गांव से एक शिक्षक की शर्मनाक करतूत सामने आई है. जहां एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर ने 5वीं कक्षा की एक मासूम बच्ची के साथ शर्मनाक करतूत की है. मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने स्कूल में बैठक की और आरोपी शिक्षक को बुलाया लेकिन वो सामने नहीं आया. फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद आज परिजनो ने थाना में जाकर आवेदन दिया हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: बिहटा में 2 दिन से लापता डॉक्टर की ईट पत्थर से कुचलकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी


दरअसल पूरा मामला सकरा थाना क्षेत्र के दोनवा पर्दानशी प्राथमिक विद्यालय का हैं, जहां बीते गुरुवार को स्कूल की 5वीं कक्षा की बच्ची के साथ स्कूल के ही हेडमास्टर मजहर जीशान ने घिनौनी करतूत की. छात्रा ने बताया कि सर ने कहा कि खिड़की बंद कर दो, जब खिड़की बंद किये तों उन्होंने दरवाजा बंद कर दिया और मेरा कपड़ा खोल दिया, जिसके बाद चिल्लाई तों रसोइया आंटी आ गई, तों सर निकल गये.


पीड़िता की मां ने बताया कि घटना गुरुवार की हैं, उनकी बेटी ने कुछ नहीं बताया लेकिन शुक्रवार को स्कूल बंद था, शनिवार को जब स्कूल जाने के लिए बोला तों वो तैयार नहीं हुई. तब उसने रोते हुए पूरी घटना की जानकारी दी.


ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में फर्जी नर्सिंग होम का शिकार हुई महिला, ऑपरेशन के बाद मौत, संचालक फरार


इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने आज बैठक बुलाई और शिक्षक को भी बुलाया, लेकिन वो ग्रामीणों के सामने नहीं आया. ऐसे में पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस आई फिर सब थाने पर गये वहां पीड़िता के परिजनों ने मामले को लेकर थाने में आवेदन दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला हैं, मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.


इनपुट - मणितोष कुमार


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!