Patna Crime News: पटना से सटे बिहटा में दो दिन से लापता ग्रामीण डॉक्टर की ईंट पत्थर से कुचलकर दर्दनाक हत्या कर दी गई है. परिजन द्वारा गुमशुदगी का बिहटा थाने में मामला दर्ज कराया गया था. मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में ले, मामले की जांच में जुटी है.
Trending Photos
Patna Crime News: राजधानी पटना से सटे बिहटा इलाके में एक व्यक्ति की ईंट पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद बिहटा और आईआईटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है. मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थाना क्षेत्र के लई रोड स्थित ठाकुर प्रसाद हाई स्कूल के पीछे जंगल में एक व्यक्ति के शव को लोगों ने देखा, जिसकी हत्या ईट पत्थर से कुचलकर की गई है.
ये भी पढ़ें: अक्षरा सिंह की लोगों से अपील, कहा- उपचुनाव में जन सुराज पार्टी को करें सपोर्ट
लोगों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेती है और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजती है. साथ ही घटना की जानकारी पटना एफएसएल को दिया गया है. मृत व्यक्ति की पहचान बिहटा के आईआईटी थाना क्षेत्र के कमलपुर चिरैयाटार गांव निवासी रामबाबू यादव के रूप में हुई है. इधर हत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
इस घटना को लेकर मृतक का बेटा अभिषेक कुमार ने बताया कि हम लोग मनेर में क्लीनिक चलाते हैं और मेरे पिताजी वहां पर प्रैक्टिस करते थे. कल दोपहर 2:00 बजे क्लीनिक से अपने घर के लिए निकले थे और शाम 5:00 बजे तक उनसे बात हुई, लेकिन उसके बाद उनका फोन बंद हो गया और घर भी नहीं पहुंचे. जिसके बाद हम लोगों ने काफी खोज की, लेकिन वो नहीं मिले.
अंत में हमने इस बात को लेकर स्थानीय थाना में आवेदन भी दिया, आज सुबह से ही उनकी खोज की जा रही थी. इसी दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा पता चला कि ठाकुर प्रसाद हाई स्कूल के पीछे एक व्यक्ति का शव है. जिसके बाद हम सभी लोग पहुंचे, जहां देखा कि उनकी ईंट पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: क्या आपने अभी तक अक्षरा सिंह की इन ग्लैमरस तस्वीरों को नहीं देखा? तो यहां देखें
हालांकि, हत्या का पीछे का कारण अभी तक परिवार वाले भी बता नहीं पा रहे हैं. घटना को लेकर थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि ठाकुर प्रसाद हाई स्कूल के पीछे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. जिसकी हत्या ईट पत्थर से कुचलकर की गई है. फिलहाल घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. हालांकि, हत्या के पीछे कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इनपुट - इश्तियाक खान
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!