मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर पुलिस ने सरकारी स्कूल के पहली क्लास के बच्चे के साथ यौनाचार के कोशिश करने के आरोप में घिरे शिक्षक के घर पर इश्तेहार चिपकाया है. पुलिस ने कहा कि आत्मसमर्पण नहीं करेंगे तो उनके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी. दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बंदरा प्रखंड के पीरपुरा माध्यमिक विद्यालय का है. जहां बीते दिनों स्कूल के ही शिक्षक के द्वारा पहली क्लास के कई मासूम छात्राओं के साथ यौनाचार का कोशिश करने का सनसनीखेज मामला सामने आया था. जिसके बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर स्कूल के प्रधानाध्यापक के द्वारा पियर थाने में आरोपी शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना के बाद आरोपी शिक्षक स्कूल से फरार चल रहा है. वहीं मामला दर्ज करने के बाद पुलिस भी आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी,लेकिन आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक के घर की कुर्की जब्ती को लेकर इश्तहार के लिए न्यायालय में आवेदन दिया था. जिसके बाद मामले में न्यायालय की ओर से इश्तिहार निर्गत किया गया और अब पियर थाना की पुलिस ने दल बल के साथ आरोपी शिक्षक के पियर थाना क्षेत्र के सिमरा और समस्तीपुर के उजियारपुर थाना क्षेत्र में पहुंच कर दोनों घर पर इश्तिहार लगाया है.


पूरे मामले पर पियर थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि बीते दिनों एक स्कूल के शिक्षक द्वारा अपने ही स्कूल के मासूम छात्राओं के साथ यौनचार की कोशिश करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, लेकिन आरोपी शिक्षक गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था. वहीं उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस भी लगातार छापेमारी कर रही थी,लेकिन आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है. जिसको लेकर न्यायालय में आरोपी शिक्षक के घर के कुर्की वारंट करने को लेकर आवेदन दिया गया था. जिसके बाद कोर्ट के द्वारा इश्तिहार निर्गत किया गया है और आज न्यायालय के द्वारा जारी इश्तहार को आरोपी शिक्षक के घर और किराए के मकान पर लगाया गया है और इसके बाद भी अगर आरोपी शिक्षक कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो फिर उनके घर की कुर्की की जाएगी.


इनपुट - मणितोष कुमार


ये भी पढ़ें- Waqf Board Amendment Bill: वक्फ बोर्ड बिल को लेकर भड़के चिराग पासवान, कहा- विपक्ष भ्रम फैला रहा