म्यांमार से मुजफ्फरपुर पहुंची अफीम, NCB और RPF ने बनाया प्लान, तस्कर चढ़ गया हत्थे
Muzaffarpur Crime News:बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर NCB और RPF की टीम ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर को लाखों रुपए के अफीम के साथ गिरफ्तार किया. म्यांमार से नागालैंड के रास्ते दिल्ली ले जाई जा रही थी ये अफीम.
Muzaffarpur News: नारकोटिक कंट्रोल बोर्ड पटना (NCB) और रेल पुलिस ने संयुक्त ने 21 दिसंबर, 2024 शनिवार को बड़ी कार्रवाई की. मुजफ्फरपुर जंक्शन से गुजर रही अवध आसाम एक्सप्रेस से NCB और RPF ने अफीम के साथ अंतरराष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अंतरराष्ट्रीय तस्कर के पास से दस लाख रूपये से अधिक रुपए के मादक पदार्थ (हफीम) को बरामद हुआ है.
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार तस्कर का पूरे देश भर में जाल फैला हुआ है और वह म्यांमार से अफीम की तस्करी कर अवध आसाम एक्सप्रेस से नागालैंड के रास्ते दिल्ली के लिए चला था, लेकिन नारकोटिक कंट्रोल बोर्ड पटना (NCB) भी की टीम उसे तस्कर के पीछे कई दिनों से लगी थी, जिसे शनिवार देर शाम मुजफ्फरपुर में ही दबोच लिया गया.
दरअसल, नारकोटिक कंट्रोल बोर्ड पटना की टीम गुप्त सूचना के आधार पर रेल पुलिस के सहयोग से मुजफ्फरपुर के जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन के रुकते ही टीम ने S1 बोगी मुखबिर के निशानदेही पर तस्कर को पकड़ा गया और उसकी तलाशी ली गई. उसके पास मौजूद प्लास्टिक के सफेद झोले को चेक किया गया तो झोले के अन्दर एक काला रंग और एक ब्राउन रंग के पैकेट टेप में लपेटा हुआ बरामद हुआ.
यह भी पढ़ें:दानापुर में दनादन हुईं फायरिंग, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष घायल, दोस्त को भूना
इस कार्रवाई के दौरान दोनों पैकजों के अन्दर एक-एक किलोग्राम के दो पैकेट में दो किलोग्राम हफीम पाया गया. जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है. फिलहाल NCB की टीम मादक पदार्थ को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
रिपोर्ट: मणितोष कुमार
यह भी पढ़ें:खेसारी लाल यादव की हार्ट अटैक से मौत! न्यूज वायरल, जानें पूरा सच
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!