NEET Paper Leak Case: नीट (NEET) पेपर लीक मामले में अब बड़ी खबर सामने आई है. इस हाईप्रोफाइल केस की जांच कर रही सीबीआई ने पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है. इस चार्जशीट में 13 आरोपियों के दर्ज हैं. चार्जशीट में सीबीआई ने इन सभी आरोपियों की भूमिका के बारे में बताया है. सीबीआई ने सभी आरोपियों पर धारा 120-बी, 201, 409, 380, 411, 420 और 109 आईपीसी और इसके मूल अपराधों के तहत केस दर्ज किया है. बता दें कि यह मामला शुरू में 5 मई को शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन, पटना में दर्ज किया गया था और बाद में 23 जून 2024 को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


13 आरोपियों के नाम


सिकन्दर यादवेंदु – मिडिल मैन
अमित आनंद – सॉल्वर गैंग सदस्य
नीतीश कुमार – सॉल्वर गैंग सदस्‍य
अनुराग यादव – स्टूडेंट अरेस्ट
आयुष राज – स्टूडेंट अरेस्ट
अखिलेश – आयुष के पिता अरेस्ट
मनीष प्रकाश – स्टूडेंट्स को सेफ हाउस लाने वाला
आशुतोष – सेफ हाउस में अपने किराए के मकान में जगह देने वाला लर्न प्ले स्कूल
रोशन – सिकन्दर का ड्राइवर जिसने ट्रांसपोर्टेशन में मदद किया था
अहसानुलहक- हजारीबाग के एक स्कूल का प्रिंसिपल
दानिश- हजारीबाग के स्कूल का वाइस प्रिंसिपल
प्रकाश उर्फ आदित्य- पेपर चोरी करने वाला
राजू- पेपर चोरी करने वाला


ये भी पढ़ें- जमीन की रजिस्ट्री को लेकर सारे झंझट होंगे दूर,नए सॉफ्टवेयर से एक क्लिक में रजिस्ट्री



बता दें कि सीबीआई ने इस मामले में अब तक 40 आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इनमें बिहार पुलिस द्वारा की गईं 15 गिरफ्तारियां भी शामिल हैं. आरोपितों के खिलाफ सबूत जमा करने के लिए फॉरेंसिक तकनीक, सीसीटीवी फुटेज, कृत्रिम मेधा तकनीक (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और अन्य तरीकों का इस्तेमाल किया गया. साथ ही 58 मोबाइल टावर से आरोपितों के लोकेशन और अन्य सबूत जुटाये गए. सीबीआई के मुताबिक फिलहाल इस मामले की जांच जारी है.