रांची में लालू यादव गिरफ्तार, पुलिस ने सुशांत यादव को भी गिरफ्त में लिया
Ranchi News: रांची के सुखदेव नगर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लालू यादव के साथ उसके भाई सुशांत यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है. ब्राउन शुगर और हथियार तस्कर करने के आरोप में दोनों सगे भाई की गिरफ्तारी हुई है.
Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची में नए साल के मौके पर कानून व्यवस्था बने रहे इसे लेकर पुलिस अलर्ट है. इसी कड़ी में रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से ब्राउन शुगर और हथियार तस्कर करने के आरोप में लालू यादव और सुशांत यादव को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक देशी पिस्तौल और ब्राउन शुगर बरामद किया गया है.
दोनों भाई मिलकर ब्राउन शुगर का कारोबार करते थे: सिटी एसपी राजकुमार मेहता
रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि दोनों भाई मिलकर ब्राउन शुगर का कारोबार करते थे और इलाके में दहशत के साथ वर्चस्व कायम रखने के लिए हथियार का इस्तेमाल भी किया करता थे.
लालू यादव पहले भी ब्राउन शुगर के मामले में जेल जा चुका: राजकुमार मेहता
उन्होंने कहा कि रांची पुलिस संगठित अपराध को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. लालू यादव और सुशांत की गिरफ्तारी के बाद पुलिस जानकारी जुटा रही है कि क्या परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर दोनों सगे भाई ब्राउन शुगर का कारोबार करता है? वहीं, गिरफ्तार आरोपी लालू यादव पहले भी ब्राउन शुगर के कारोबार करने के मामले में जेल जा चुका है.
यह भी पढ़ें:12 महीना, 110 मौतें, पूरे साल सड़कों पर यमराज ने बरपाया कहर, देखें रिपोर्ट
अपराधियों ने ब्राउन शुगर के कारोबार कर संपति अर्जित की: सिटी एसपी
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि रांची पुलिस अब ऐसे अपराधियों को चिन्हि्त कर रही है, जो ब्राउन शुगर के कारोबार कर संपति अर्जित की है. ऐसे अपराधियों की संपति भी जब्त किया जायेगा.
रिपोर्ट: कामरान जलीली
यह भी पढ़ें:Bihar Road Accident: नवादा में 2 दोस्त की मौत, कटिहार में बाइक टकराई और 1 की गई जान
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!