Ranchi News: रांची के इस स्कूल के आगे बैंक भी कमजोर पड़ जाए! पुलिस रेड में इतना कैश मिला कि मंगानी पड़ीं नोट गिनने की मशीनें
Ranchi News: स्कूल किसी पॉलीटिकल पार्टी से जुड़े व्यक्ति का बताया जा रहा है. वहीं 10 लाख रुपये से ज्यादा नकदी बरामद होने के कारण इस मामले को आयकर विभाग को सौंपा गया है.
Ranchi School Cash Recovered: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस को एक निजी स्कूल से नोटों का पहाड़ बरामद हुआ है. रांची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित निजी स्कूल में गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी में पुलिस को करोड़ 14 लाख 99 हजार 980 रुपये बरामद हुए हैं. रांची पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नामकुम थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल मे भारी मात्रा में कैश रखा हुआ है. वही उसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस के द्वारा स्कूल कैंपस में छापेमारी की गई जहां पुलिस को स्कूल परिसर से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ. कैश को गिनने के लिए कैश मशीन भी मंगाई गई जिसके बाद नोटो की गिनती शुरू हुई. नोटो की गिनती के बाद मौके से 1 करोड़ 14 लाख 99 हजार 980 रुपये बरामद हुए हैं. वहीं स्कूल प्रबंधक से पैसों को लेकर जो पूछताछ हुई. इतनी बड़ी मात्रा में नकदी को लेकर उन्होंने जो जवाब दिया उससे पुलिस की टीम संतुष्ट नहीं हुई, इस कारण से कैश को जब्त कर लिया गया है.
वहीं पुलिस ने मदन सिंह को भी डिटेन किया गया है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि 10 लाख रुपये से ज्यादा नकदी बरामद होने के कारण इस मामले को आयकर विभाग को सौंपा गया है. आयकर विभाग की टीम भी इस मामले में पैसों के सोर्स की जानकारी इकट्ठा करने में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, स्कूल किसी पॉलीटिकल पार्टी से जुड़े व्यक्ति का बताया जा रहा है. इसके अलावा पुलिस की एक टीम एक नेता के घर पर भी जांच करने पहुंची है. हालांकि, रांची पुलिस की तरफ से इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें- बच्चों के साथ ट्रिप पर शिक्षकों ने पी शराब फिर छात्राओं से की गंदी बात! Video वायरल
बता दें कि यह पूरा का पूरा मामला रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल का है. बुधवार की सुबह बड़ी संख्या में पुलिस बल की टीम जी डी गोयनका स्कूल में पहुंची और रेड करनी शुरू कर दी. स्कूल के अंदर से पुलिस को भारी कैश भी मिला है. विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड की राजधानी रांची समेत अलग-अलग जगहों पर पुलिस और जांच एजेंसियां छापेमारी कर रही हैं. इतना ही नहीं टीम को कैश भी मिल रहा है. इससे पहले कोडरमा जिले में पुलिस की टीम ने रेड की थी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!