रिश्ते हुए शर्मसार, एक मामले में पिता तो दूसरे में मुंह बोले नाना ने किया दुष्कर्म
एक मामले में महिला थाने में मुंहबोले नाना पर हथियार के बल पर गाड़ी में बिठाकर गलत काम करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं दूसरे मामले में पत्रकार नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग छात्रा ने अपने ही पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. जहां पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए पिता को जेल भेज दिया है.
पटना : राजधानी पटना में रिश्ते को शर्मशार करने वाली घटना की खबर दो अलग-अलग थानों में से सामने आई है. जहां महिला थाने में मुंहबोले नाना पर हथियार के बल पर गाड़ी में बिठाकर गलत काम करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं दूसरे मामले में पत्रकार नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग छात्रा ने अपने ही पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. जहां पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए पिता को जेल भेज दिया है.
पुलिस दोनों मामले की कर रही है जांच
आपको बता दें एक मामला पत्रकार नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा है. जहां नाबालिग बेटी ने ही अपने पिता पर आठ वर्षों से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. जहां इस पूरे मामले में पत्रकार नगर थानाध्यक्ष ने पीड़िता के बयान पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर करवाई करते हुए आरोपी पिता को जेल भेज दिया.
नाबालिग ने दिल्ली में दर्ज कराया मुकदमा, आरोपी पिता को पटना में पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं पीड़िता ने दिल्ली के बिंदापुर पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज कराया. जिसमें पिता के द्वारा रेप करने और मां को इसकी जानकारी देने पर मां को जान से मारने की धमकी देने के संदर्भ में मामला दर्ज करने का आवेदन दिया गया है. जहां दिल्ली पुलिस ने पटना पुलिस से संपर्क साध कर पत्रकार नगर थाने को यह मामला सौंप दिया. पत्रकार नगर पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
2013 से ही पिता कर रहा था नाबालिग के साथ दुष्कर्म
दरअसल ये पूरा मामला 2013 से चलता आ रहा है. जब पीड़िता काफी छोटी थी उसी समय से मां और पिता का मतभेद चला आ रहा था. जिसके कारण दोनों अलग-अलग रहते थे. इसका फायदा दुष्कर्मी पिता ने उठाया. नाबालिग ने बताया कि उसके पिता ने बिहार शरीफ में पहली बार गलत किया. जिसे मां ने देख लिया था. इसे लेकर मां और पिताजी में काफी झगड़ा हुआ और इसी बीच 2013 में पीलिया की वजह से उसे पटना इलाज के लिए आई. जहां फुआ के घर पर भी मेरे साथ पापा ने गलत काम किया. कभी प्राइवेट पार्ट को छूना, कपड़े फाड़ देना जैसी बातें तो सामान्य हो गई थी. इसके बाद 2013 में ही वह बिहार शरीफ नालंदा अपने घर आ गई. वहां भी गलत काम किया गया. जब भी वह इसका विरोध करती तो मां के द्वारा ऐसा करने का पिता आश्वासन देते थे.
2022 में दिल्ली पुलिस के सामने दर्ज कराया गया मुकदमा
लेकिन इस घटना से तंग आकर अन्य सदस्यों को जब इसकी जानकारी दी गई तो 2021 में बुआ के घर भेज दिया गया. इसके बाद मम्मी फिर से बिहार शरीफ ले कर चली आई. वहां भी पापा आ धमके और हम दोनों को मौसा के घर कैद कर दिया. जहां मार्च 2022 को पुलिस की मदद से दिल्ली उत्तम नगर में रहने लगे. वहां भी पापा ने मुझे धमकाया कहा की अगर मां के साथ रहोगी तो दोनों को जान से मार देंगे. इसी बीच एक दिन मौका देखकर मां अपनी बच्ची को लेकर नानी के यहां दिल्ली चली आई. जहां मानवाधिकार में शिकायत दर्ज कराया. जिसके आधार पर दिल्ली पुलिस ने पटना पुलिस से संपर्क साधते हुए पत्रकार नगर थाना को जीरो एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया. जिसके बाद पत्रकार नगर पुलिस हरकत में आई और पीड़िता के बयान पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
दूसरे मामले में लड़की का मुंहबोला नाना ही निकला अस्मत का लूटेरा
वहीं दूसरा मामला महिला थाने में आया. जहां कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने मुंह बोले नाना पर पिस्टल के बल पर गाड़ी में बिठाने और गलत काम करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता ने बताया की मुंह बोले नाना राजीव कुमार राय उर्फ छोटू ने पिस्टल दिखाकर जबरन उसे गाड़ी में बिठा लिया और कई तरह के प्रलोभन दिया और जब इसका विरोध किया तो गोली मारकर गंगा में फेकने का धमकी भी दी. छोटू पर पूर्व से शराब बेचने और हत्या जैसे जुर्म की घटना को अंजाम देने का मामला दर्ज है. इसमें वह कई बार जेल भी जा चुके हैं. इससे घबराकर महिला थाने में अपनी जान बचाने के लिए गुहार लगाने के लिए लिखित आवेदन उस लड़की ने दिया है.
पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
वहीं इस मामले को लेकर महिला थाना अध्यक्ष किशोरी सहचरी ने बताया कि पीड़िता की ओर से एक लिखित आवेदन दी गई है. आवेदन के अनुसार पीड़िता से भी पूछताछ की जाएगी और उसके बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे उसपर पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. वहीं जानकारी के मुताबिक राजीव राय उर्फ छोटू का पूर्व से भी अपराधिक इतिहास रहा है. जो शराब बेचने और अन्य कई मामलों में वांटेड है और कई बार जेल भी जा चुका है. पीड़िता के लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को क्यों देनी पड़ी मंत्रियों को नसीहत?