RJD Leader Kidnapping Case: राजद नेता तुलसी प्रसाद यादव का अपहरण करने के मामले में बीजेपी विधायक राजू यादव को पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने अगले आदेश तक राजू सिंह की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. मंगलवार को हाईकोर्ट के जस्टिस संदीप कुमार की सिंगल बेंच ने इस मामले में सुनवाई की. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुए कोर्ट ने जांच अधिकारी को बुधवार (21 जून) को तलब किया है. बुधवार को भी इस मामले की सुनवाई की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



बता दें कि राजू सिंह के खिलाफ पारू थाना में अपहरण का एक मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. वो अभी फरार चल रहे हैं, जिसके कारण पुलिस उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई को अंजाम देने की तैयारी कर रही है. मुजफ्फरपुर कोर्ट ने आरोपी राजू सिंह के खिलाफ कुर्की जब्ती को लेकर इस्तेहार का आदेश दिया था. मुजफ्फरपुर पुलिस ने विधायक राजू सिंह के घर इस्तेहार लगाया था और हाजिर होने की अपील की थी नहीं तो घर की कुर्की की जाएगी.


ये भी पढ़ें- रक्षक बना भक्षकः महिला पुलिसकर्मियों से छेड़छाड़ करता था थानेदार, अब गिरी गाज


मंगलवार को पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए राजू सिंह की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. इससे अब राजू सिंह को बड़ी राहत मिली है. राजूं सिंह के समर्थक ने कोर्ट ने अपहरण का मामला रद्द कराने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी. विधायक के अधिवक्ता विनोद कुमार ने बताया कि राजद नेता की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी को निरस्त करने को लेकर 13 जून को हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. उन्होंने बताया कि इस याचिका में कहा गया है कि पुलिस ने फर्जी तरीके से प्राथमिकी तैयार की है. जहां राजद नेता पुलिस को मिले वहां विधायक व अन्य आरोपित भी थे.


ये भी पढ़ें- बच्चा चोरी के आरोप में महिला को पेड़ से बांधकर पीटा, मदद को पुकारती रही पीड़िता


संज्ञेय अपराध में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने विधायक व अन्य आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया. बाद में उन्हें परेशान करने के लिए पुलिस ने छापेमारी की और कोर्ट से वारंट व इश्तेहार जारी कराया. इसी बिंदु पर हाई कोर्ट का ध्यान आकृष्ट कराया गया है. फिलहाल इस याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है. बता दें कि राजद नेता तुलसी यादव ने बीजेपी विधायक पर आरोप लगाया है कि राजू सिंह के द्वारा 25 मई की रात एक तिलक समारोह से लौटने के दौरान उनका अपहरण करके उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई थी.