Trending Photos
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में बच्चा चोरी के शक में एक महिला को पेड़ से बांधकर पीटा गया. चौंकाने वाली बात यह है कि हमलावरों में अधिकांश महिलाएं थीं, जिन्होंने दावा किया कि महिला ने आम के बगीचे में खेल रहे एक बच्चे को अपने साथ ले जाने की कोशिश की. बच्चे द्वारा कथित तौर पर शोर मचाए जाने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां एकत्र हो गए और महिला को पकड़ लिया.
जानें क्या है पूरा मामला
ये घटना परिहार थाना क्षेत्र के बरही गांव की है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें कुछ पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं को पीड़िता को पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई करते देखा जा सकता है. पीड़िता ने बताया कि घटना के वक्त वह अपनी बेटी के घर से लौट रही थी. पीड़िता को यह कहते हुए सुना जा सकता है, चूंकि कोई बस उपलब्ध नहीं थी, मैं अपने घर की ओर जा रहा थी. मैंने कोई बच्चा नहीं चुराया. यह गलतफहमी का मामला है. कृपया मुझे बचाएं.
पुलिस ने शुरू की जांच
इस घटना को लेकर परिहार थाने के एसएचओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और पीड़िता को हिंसक भीड़ के चंगुल से छुड़ा लिया गया है. एसएचओ ने कहा, हम महिला और उसकी बेटी के बयानों और उस पर बच्चा चोरी का आरोप लगाने वालों के बयानों की जांच करेंगे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले की वजह से आसपास के इलाकों में खलबली मच गई है. लोगों को उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी.
(इनपुट आईएएनएस के साथ)