मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक युवक की महाराष्ट्र के नासिक में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. युवक का शव गांव पहुंचते ही हड़कंप मच गया और आक्रोशित परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए यहां सड़क को जाम कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


परिजनों के अनुसार अमित नाम के इस युवक को केरमा डीह के रहने वाला मिंटू काम कराने के बहाने जबरन नासिक ले गया. जहां कमरे के अंदर रात में उसका शव फंदे से लटकता मिला. परिजनों ने बताया कि मिंटू और उसके अन्य साथी ने ही उसकी हत्या की है. 


ये भी पढ़ें- जयनगर के युवक का चेन्नई सेंट्रल में मर्डर, तमिलनाडु पुलिस शव लेकर गांव पहुंची तो मचा कोहराम


ऐसे में अमित का शव जब गांव में आया तब परिजनों ने शव को मुजफ्फरपुर-केरमा रोड पर रखकर जाम कर दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जब लोगों को समझाने पहुंची तब स्थानीय लोग उग्र हो गए और पुलिस से ही भीड़ गए. हालांकि पुलिस किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर कर शांत कराने में सफल रही. 


जयनगर के एक युवक की चेन्नई सेंट्रल में हत्या, शव पहुंचा गांव पहुंची तो मचा कोहराम
जिस तरह की घटना महाराष्ट्र के नासिक में घटी है ऐसी ही एक घटना बिहार के युवक के साथ चेन्नई में भी हुई है. बता दें कि हाल ही के दिनों में चेन्नई में बिहारियों के साथ होने वाली क्रूर वारदातों की सूचना से पूरा मीडिया भरा पड़ा था. ऐसे में अब खबर आ रही है कि मधुबनी के एक युवक की चेन्नई में हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि हत्या की वारदात को आपसी विवाद में अंजाम दिया गया. युवक जयनगर थाने के बरही गांव का रहने वाला था. चेन्नई से युवक का शव गांव लाया गया, जिसके बाद से कोहराम मच गया. चेन्नई पुलिस ने हत्या के आरोपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को हवाई जहाज से चेन्नई से दरभंगा भेज दिया गया. वहां से शव को उसके गांव बरही ले जाया गया. मृतक की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के बरही निवासी 30 वर्षीय मो. आजाद साह के रूप में की गई है. 


(रिपोर्ट - मणितोष कुमार)