Bihar News: पटना में दो युवकों को मिली `तालिबानी सजा`, चोरी के आरोप में कमरे में बंद कर पीट-पीटकर हत्या
Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में चोरी के इरादे से दुकान में घुसे दो लोगों की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्चार किया है.
पटना: राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र के पॉल्सन रोड स्थित ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग गोदाम में चोरी के इरादे से घुसे दो चोरों की गोदाम मालिक और कर्मियों ने पिटाई कर दी. पिटाई में दोनों चोर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंची और दोनों घायल चोरों को इलाज के लिए पटना के दानापुर सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. वहीं सूचना पर पहुंची दीघा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना के PMCH अस्पताल भेज दिया है. मृत दोनों चोरों की पहचान दीघा इलाके में किराए में रहने वाले राजेश्वर शाह के बेटे रोहित शाह और दीघा थाना इलाके के पाटिलपुल निवासी उमेश राय के बेटे राकेश राय के रूप में हुई है.
घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी 2 दिनेश पांडे ने बताया कि 26 सितंबर की अहले सुबह 3:00 के करीब डायल 112 की टीम को सूचना मिली कि पॉल्सन रोड स्थित ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग दुकान में चोरी करने घुसे दो चोरों को पड़कर रूम में रखा गया है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि पकड़े गए दोनों चोर की पिटाई की गई है. दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें अस्पताल भेजा गया. हालांकि इस मामले में गोदान मालिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है हर बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
घटना के बाद मृत राकेश राय की पत्नी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पति को झूठी साजिश के तहत फसाया जा रहा है. बुधवार की शाम करीब 6:00 बजे कैटरिंग का काम करने जा रहे बोलकर घर से निकले और रात 11:00 बजे तक नहीं लौटे तो हम अपने तीनों बच्चों को लेकर सो गए. अचानक सुबह 4:00 बजे घर का दरवाजा खटखटाना की आवाज आई तो उठे और गेट खोले तो दीघा थाने की पुलिस आई हुई थी. उसने बोला कि दानापुर सदर अस्पताल में तुम्हारा पति एडमिट है गंभीर चोट लगा हुआ है तो हम अपने पूरे परिवार के साथ अस्पताल पहुंचे. वहां देखा कि ट्रॉली पर मेरे पति का शव पड़ा हुआ है. हम लोगों को बताया गया कि तुम्हारा पति एक और युवक के साथ चोरी करने की मंशा से पाल्सन रोड स्थित ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग गोदाम में घुसा हुआ था जिसमें गोदाम के मालिक और कर्मियों के द्वारा उसे पकड़ कर पिटाई की गई है. उसी में इसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है मेरे पति चोर नहीं है. वह कैटरिंग का काम किया करते हैं मुझे इंसाफ चाहिए दोषियों पर पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करें.
इनपुट- प्रकाश सिन्हा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!