Yogi Govt: यूपी में कर्मचार‍ियों की बल्‍ले-बल्‍ले, द‍िवाली ग‍िफ्ट के बाद फ‍िर बढ़ाई सैलरी
Advertisement
trendingNow12515504

Yogi Govt: यूपी में कर्मचार‍ियों की बल्‍ले-बल्‍ले, द‍िवाली ग‍िफ्ट के बाद फ‍िर बढ़ाई सैलरी

कर्मचार‍ियों को सरकार के इस कदम का फायदा 1 जुलाई, 2024 से मिलेगा. अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने शासनादेश जारी कर राज्य कर्मियों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्‍थाओं, प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों के परमेंट कर्मचारी और यूजीसी सैलरी धारक का वेतन बढ़ाया है.

Yogi Govt: यूपी में कर्मचार‍ियों की बल्‍ले-बल्‍ले, द‍िवाली ग‍िफ्ट के बाद फ‍िर बढ़ाई सैलरी

Salary Hike Gift: कर्मचार‍ियों को सरकार के इस कदम का फायदा 1 जुलाई, 2024 से मिलेगा. अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने शासनादेश जारी कर राज्य कर्मियों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्‍थाओं, प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों के परमेंट कर्मचारी और यूजीसी सैलरी धारक का वेतन बढ़ाया है.

  1. Salary Hike: उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ने द‍िवाली के बाद राज्‍य कर्मचार‍ियों को फ‍िर से तोहफा द‍िया है. राज्य सरकार ने पांचवें और छठे वेतन आयोग के तहत कर्मचार‍ियों के महंगाई भत्‍ते (DA) में इजाफा क‍िया है. महंगाई भत्‍ता बढ़ाने को लेकर सरकार की तरफ से गुरुवार को आदेश जारी क‍िया गया है. इससे पहले सरकार ने द‍िवाली से पहले सातवें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचार‍ियों का डीए 3 प्रत‍िशत बढ़ाने का ऐलान क‍िया था.
  2. कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 12 प्रत‍िशत बढ़ाया गया
  3. सरकार के हाल‍िया आदेश के बाद पांचवें वेतनमान वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 12 प्रत‍िशत बढ़ाया गया है. इसके अलावा छठे वेतनमान वाले कर्मचार‍ियों का महंगाई भत्‍ता 7 प्रत‍िशत बढ़ेगा. कर्मचार‍ियों को इसका फायदा 1 जुलाई, 2024 से मिलेगा. इस बारे में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने शासनादेश जारी क‍िया है. शासनादेश के अनुसार राज्य कर्मियों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्‍थाओं, प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों के परमेंट कर्मचारी और यूजीसी सैलरी धारक ज‍िनका वेतन साल 2006 से र‍िवाइज नहीं हुआ है और वे 5वें वेतनमान के अनुसार सैलरी पाते हैं, उनके महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी की गई है.
  4. 443 से बढ़ाकर 455% प्रत‍िशत हुआ डीए
    इसके अनुसार पांचवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्‍ता 443 प्रत‍िशत से बढ़ाकर 455% प्रत‍िशत कर द‍िया गया है. साल 2016 से पुनरीक्षित नहीं होने वाले छठे वेतनमान के तहत सैलरी लेने वाले कर्मचार‍ियों को 239 प्रत‍िशत की बजाय 246 प्रत‍िशत डीए मिलेगा. इससे पहले द‍िवाली के मौके पर योगी सरकार ने अक्‍टूबर के पहले हफ्ते में डीए बढ़ाने का ऐलान क‍िया था. उस समय सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचार‍ियों के डीए को 50 प्रत‍िशत से बढ़ाकर 53 प्रत‍िशत कर द‍िया था. पेंशनर्स के महंगाई राहत भत्‍ते (DR) में भी इतना ही इजाफा क‍िया गया था.
  5. इसके अलावा योगी सरकार ने उस समय कर्मचार‍ियों को बोनस देने का ऐलान क‍िया था. इससे राज्‍य सरकार के करीब 14.82 लाख कर्मचार‍ियों को फायदा म‍िला था. द‍िवाली पर बोनस देने से राज्‍य सरकार के खजाने पर 1025 करोड़ रुपये का बोझ पड़ा था. सरकार ने बड़े हुए डीए और बोनस का फायदा कर्मचार‍ियों को अक्‍टूबर की सैलरी में दे द‍िया था. द‍िवाली के कारण अक्‍टूबर की सैलरी भी कर्मचार‍ियों को 30 अक्‍टूबर को ही दे दी गई थी. 

Trending news