Bihar Crime: शादी के 10 दिन पहले ही उठ गई युवक की अर्थी, परिवार में छाया मातम
Bihar News: वैशाली जिले के राघोपुर प्रखण्ड क्षेत्र के राघोपुर थाना अंतर्गत मिर्जापुर ढाव से तीन गोली एवं चाकू से गोद - गोदकर हत्या कर एक 20 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है.
वैशाली:Bihar News: वैशाली जिले के राघोपुर प्रखण्ड क्षेत्र के राघोपुर थाना अंतर्गत मिर्जापुर ढाव से तीन गोली एवं चाकू से गोद - गोदकर हत्या कर एक 20 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. घटना के संबंध में रुस्तमपुर ओपी थाना क्षेत्र के जहांगीर निवासी मृतक अनोज राय के चाचा सुरेश ने बताया कि मेरा भतीजा 20 वर्षीय अमोद कुमार पार्टनरशिप पर ऑटो चलाता था. वह प्रतिदिन जहांगीपुर से पटना जीरो माइल मजदूरों को लेकर जाता था और शाम को मजदूरों को पटना जीरो माइल से लेकर जहांगीपुर उसके घर पहुंचाने का काम करता था. शनिवार के दिन भी अमोद राय जहांगीपुर से मजदूर लेकर अपने ऑटो से पटना जीरो माईल पहुंचा.
शनिवार की शाम अनोज राय ने पटना जीरो माइल से मजदूर को लेकर कर जहांगीपुर आ रहा था. अनोज राय को घर लौटने पर देर होने पर परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन किया तो उसने बताया कि हम ऑटो लेकर घर आ रहे है. जब काफी देर होने पर अनोज राय अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन किया. लेकिन अनोज राय का मोबाईल स्वीच ऑफ बताने लगा. मोबाईल स्वीच ऑफ होने पर परिजनों के मन में तरह - तरह की आशंका आने लगी. परिजनों ने अपने स्तर से अमोद राय की खोजबीन शुरू की. लेकिन अधिक रात होने पर परिजनों को पता नहीं चला.
रविवार की सुबह जब मिर्जापुर के ग्रामीण ढाव की ओर अपने खेत देखने गये तो देखा कि हत्या कर एक शव फेंका हुआ है. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार को दी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंच कर मामले की छानबीन करने लगे. छानबीन के दौरान घटना स्थल से दो गोली का खोखा बरामद किया. जिसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. मृतक अनोज राय आठ भाई एवं एक बहन है. जिनका विवाह 6 मार्च 2024 को होने वाला था.
इनपुट- रवि मिश्रा
ये भी पढ़ें- घर के अंदर चल रहा था धर्मांतरण का खेल, बीमारी ठीक होने का देते थे लालच