Patna: बिहार विधानसभा (Bihar Vidhansabha) में पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर बिहार सरकार (Bihar Government) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश मंत्रिमंडल (Nitish Kumar Cabinet) में 64 प्रतिशत मंत्री दागी हैं. तेजस्वी यादव ने आज विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) को इन दागी मंत्रियों की सूची सौपी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेता प्रतिपक्ष नेता ने कहा कि दो दिन पहले जब उन्होंने सदन में दागी मंत्रियों की जिक्र किया था, तब विधानसभा अध्यक्ष ने तथ्य की मांग की थी. इस वजह से मैंने वैसे मंत्रियों की सूची सौंप दी है. उन्होंने आगे कहा कि ADR रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 31 मंत्रियों में से 18 यानी 64 प्रतिशत मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. 18 में 14 मंत्री पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, उन आपराधिक मामलों का व्यक्तिगत डाटा भी मैं विधान सभा अध्यक्ष को सौपने जा रहा हूं.  


ये भी पढ़ें-तेजस्वी के आरोप पर मंत्री का जवाब, कहा-भाई दोषी मिला तो वह सजा का हकदार, इसमें मेरी क्या गलती


इधर, सदन में विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के नेता से कहा कि की रिपोर्ट तो सार्वजनिक है. मैंने सोचा कि कोई अलग जानकारी आपके पास है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इसमें तो कोई भी नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि इसमें तो ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिनपर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप है. 


(इनपुट-आईएएनएस)