वीरेंद्र कुमार/बांका: बाकां के पालीगंज थाना के लक्ष्मीटोला गांव में शराब के नशे में धुत अपराधियों ने पटना पुलिस के इकबाल को ताक पर रखते हुए नंदकेश्वर यादव नामक शख्स को गोली मार दी. लक्ष्मीटोला गांव निवासी घायल नंदकेश्वर के भाई पिंटू यादव ने कहा कि सोमवार देर रात शराब के नशे में धुत अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए आनन-फानन में पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच (PMCH) रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने शख्स को कमर में एक गोली मारी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से हथियार लहराते हुए निकल गए.



इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पालीगंज थाना की मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है. बताया जाता है कि आपसी रंजिश को लेकर अपराधियों ने नंदकेश्वर को गोली मारी है. वहीं, इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.


बता दें कि बिहार में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. विपक्ष इस मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमलावर है. उसका आरोप है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कानून-व्यवस्था को ठीक से चुस्त-दुरूरत नहीं कर पा रहे हैं.


वहीं, विपक्ष के साथ सत्तापक्ष भी अब राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहा है. बीते दिनों बीजेपी एमएलसी ने सीएम नीतीश से गृहमंत्रालय छोड़ने की अपील तक कर डाली. हालांकि, कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. सीएम एक महीने में तीन बार से अधिक वरिष्ठ अधिकारियों संग कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की और उन्हें लॉ एंड ऑर्डर को चुस्त रखने का निर्देश दिया है.