बेगूसराय:Bihar News: बेगूसराय में आज उसवक्त बड़ा हादसा हो गया जब बिजली का हाई टेंशन तार गिरने से आधा दर्जन से अधिक महिलाएं करंट के चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना जिले के बखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर गांव की है. सभी घायल महिलाओं को इलाज के लिए एंबुलेंस से बखरी पीएचसी भेजा गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि मोहनपुर गांव में दोपहर करीब 2:00 बजे शिव चर्चा का सत्संग कार्यक्रम चल रहा था. तभी सत्संग स्थल के ऊपर से गुजर रहा 11000 वोल्ट का हाई टेंशन तार गलकर नीचे गिर गया. वहीं बिजली की तार गिरते ही चारों तरफ चीख पुकार मच गई और करंट के चपेट में आने से महिलाएं बुरी तरह से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद मौके पर भगदड़ जैसा स्थिति उत्पन्न हो गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. लोगों ने बताया कि महिलाओं के शरीर बहुत अधिक जल गया है और सभी महिलाओं की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.


वहीं लोगों ने बताया है कि बिजली विभाग को हाई टेंशन तार गिरने और महिला को झुलसने की जानकारी बखीर थाना पुलिस को दी गई है. तब तक घटना बड़ी हो गई. सूचना पर बखरी पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को लेकर बखरी पीएचसी गई है. जहां बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस संबंध में बखरी एसडीओ सनी कुमार ने बताया है कि शिव चर्चा करने के दौरान हाई टेंशन तार गिरने से करंट के चपेट में तकरीबन 6 महिला आ गई है. फिलहाल सभी घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया है.


इनपुट- जीतेन्द्र चौधरी


ये भी पढ़ें- पटना में ED की बड़ी कार्रवाई, बिहार प्रीमियर लीग के संयोजक के ठिकानों पर रेड