Begusarai: बीपीएससी (BPSC 64th Result) 64वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. BPSC 64वीं परीक्षा में आर्या राज (Arya Raj) ने यहां बिहार में 11 वीं रैंक हासिल की है.वहीं, महिला वर्ग में बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया है. बता दें कि आर्या बेगूसराय के बलिया प्रखंड में सीडीपीओ पद पर कार्यरत है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ेंः BPSC 64th Result: अनुराग आनंद बने तीसरे टॉपर, यूटयूब-टेलीग्राम से पढ़ाई कर की परीक्षा पास


सीडीपीओ (SDPO) आर्या राज मूल रूप से खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड के बरेटा गांव की रहने वाली हैं. आर्या ने सातवीं तक की पढ़ाई अपने गांव के स्कूल में ही की. इसके बाद वह अपनी शिक्षा के लिए पटना चली गईं. बाद में इन्होंने जेएनयू (JNU) में उच्च शिक्षा ग्रहण की. वहीं, इससे पहले आर्या सीडीपीओ के पद पर चयनित हुईं थी.


इसके बाद अब इन्होंने BPSC 64वीं ना सिर्फ ओवरऑल राज्य में 11 वां स्थान प्राप्त की है बल्कि महिला वर्ग में राज्य में पहले स्थान पर रहीं है. आर्या राज ने कहा, 'इनकी शिक्षा ग्रामीण परिवेश में शुरू हुई थी. यहां इन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. बाद में इन्होंने अपने भाई-बहन के साथ पटना में शिक्षा ग्रहण की.'


आर्या राज ने कहा कि 'बिहार अभी भी लड़कियों के शिक्षा के मामले में काफी पीछे है. वहीं, इन्होंने छात्रों और अभिभावकों से भी लड़कियों को पढ़ाने की अपील की. आर्या ने कहा कि 'लड़कियां पढ़ाई कर आगे बढ़ सकती हैं और परिश्रम करने से ही मुकाम हासिल किया जा सकता है. वह कठिन परिश्रम करके कोई भी मुकाम हासिल कर सकती हैं.'


ये भी पढ़ेंः BPSC 64th Final Result: बीपीएससी 64वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी, जानें कौन हैं 10 टॉपर


जानकारी के अनुसार, आर्या राज 6 भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं. हालांकि, आर्या के 5 भाई-बहन बिहार सरकार में पहले से ही अधिकारी हैं. वहीं, एक बहन शिक्षिका हैं और घर वाले आर्या के सीडीपीओ के बाद बीपीएससी में महिला टॉपर बनने से काफी खुश हैं. आर्या राज के भाई बेगूसराय में ही अधिकारी हैं और अपनी बहन के इस उपलब्धी पर उन्होंने कहा कि 'आर्या ने कठिन परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया है.'


(इनपुट-राजीव कुमार)