BPSC 64th Result: अनुराग आनंद बने तीसरे टॉपर, यूटयूब-टेलीग्राम से पढ़ाई कर की परीक्षा पास
Advertisement

BPSC 64th Result: अनुराग आनंद बने तीसरे टॉपर, यूटयूब-टेलीग्राम से पढ़ाई कर की परीक्षा पास

Darbhanga Samachar: इसके बाद आइसीआइसीआई बैंक से नौकरी का ऑफर आया. लेकिन उनका सपना यूपीएससी में सफलता प्राप्त करना था.

अनुराग आनंद बने तीसरे टॉपर.

Darbhanga: बिहार में 64वीं बीपीएससी (BPSC) परीक्षा का परिणाम बिहार लोक सेवा आयोग ने रविवार को घोषित कर दिया. इस परीक्षा में तीसरे टॉपर दरभंगा शहर के लक्ष्मीसागर के अनुराग आनंद (Anurag Anand) घोषित किए गए हैं. अनुराग के पिता विजय कुमार झा एसबीआई (SBI) के लहेरियासराय सीएई ब्रांच के मैनेजर हैं और मां इंदु झा गृहणी हैं. उनके बड़े भाई बड़ा भाई अभिषेक आनंद न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में अधिकारी हैं. अनुराग की सफलता पर परिवार में बेहद खुशी का माहौल है.

वहीं, रविवार देर रात तक उन्हें बधाई देने वालों के कॉल आते रहे. साथ ही बहेड़ी बीडीओ भगवान झा की पत्नी मोनी कुमारी ने भी बीपीएससी परीक्षा में सफलता पाई है. अनुराग ने कहा, 'बीपीएससी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया. हर दिन अनवरत 8-10 घंटे पढ़ाई की.' उन्होंने कहा कि 'दरभंगा के डीएवी स्कूल से 10वीं उत्तीर्ण करने के बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए रांची चले गए. वहां रांची विद्या मंदिर से 10 प्लस टू पास किया. उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह दिल्ली चले गए और उन्होंने 2016 में आइआईटी (IIT) से बीटेक किया.' 

ये भी पढ़ेंः BPSC 64th Final Result: बीपीएससी 64वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी, जानें कौन हैं 10 टॉपर

इसके बाद आइसीआइसीआई बैंक से नौकरी का ऑफर आया. लेकिन उनका सपना यूपीएससी (UPSC) में सफलता प्राप्त करना था. लिहाजा इसकी तैयारी में उन्होंने अपने आपको झोंक दिया. इस बीच दो बार यूपीएससी मेन तक की परीक्षा दी. लेकिन सफलता नहीं मिली. अनुराग ने बताया कि 'इसके बावजूद वे नहीं डिगे और अपना ध्यान बीपीएससी की परीक्षा पर केंद्रित कर दिया. वहीं, पहले प्रयास में ही तीसरा स्थान प्राप्त किया.'

अनुराग ने बताया कि 'यूपीएससी में असफल होने के बाद शुरूआत में थोड़ा मानसिक दवाब पड़ा. लेकिन उसे दरकिनार करते हुए फिर से पढ़ाई में मन लगाया. इसमें परिवार के हर सदस्य और दोस्तों ने पुरा साथ दिया.' उन्होंने कहा कि 'सच्ची लगन व अपनों के साथ ने आगे बढ़ने में सहयोग किया.' अनुराग ने कहा कि 'किसी प्रकार की कोचिंग नहीं ली.  मोबाइल पर यूट्यूब और टेलीग्राम जैसी सोशल साइट पर जाकर पढ़ाई के लिए मैटेरियल प्राप्त किया. खूब मेहनत की और सफलता पाई.'

अनुराग ने कहा कि 'कोई भी स्टूडेंट किसी भी मुकाम पर पहुंच सकता है. इसके लिए दिल्ली या दूसरे महानगरों में जाने की जरूरत नहीं है. घर बैठे यूटयूब और टेलीग्राम जैसी सोशल साइट्स से स्टडी मेटेरियल लेकर लागातार और लगन से अगर अध्ययन करें तो जरूर सफलता मिलेगी.' उन्होंने कहा कि 'परीक्षा पास करने के लिए तैयारी में मोटी रकम खर्च करने की जरूरत नहीं है.' वहीं, हायाघाट बीडीओ भगवान झा की पत्नी मोनी कुमारी ने भी बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है. उन्होंने रेवेन्यू ऑफिसर के रूप में सफलता पाई है. 

(इनपुट-मुकेश कुमार)

Trending news