Begusarai: बिहार के बेगूसराय से निजी अस्पताल में हुई लापरवाही का मामला सामने आया है. अस्पताल कर्मचारियों द्वारा की गई लापरवाही की वजह से एक महिला की मौत हो गई. इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया और कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अस्पताल प्रबंधन ने दवाओं और फीस के रूप में लिए हजारों रुपये 
बेगूसराय में एक निजी अस्पताल में इलाज में लापरवाही के कारण एक महिला की मौत हो गई. महिला का नाम रवीना खातून है. इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शनिवार के दिन करीब 3 बजे विष्णुपुर रोड स्थित जीवन ज्योति अस्पताल में उसे डिलीवरी के लिए भर्ती कराया था. परिजनों ने बताया कि जब महिला को भर्ती कराया गया था तब उसकी हालत ठीक थी. इलाज के दौरान अस्पताल वालों ने दवाओं और फीस के रूप में कई बार हजारों पैसे देने की बात कही. इसके अलावा ब्लड के इंतजाम के लिए भी अस्पताल प्रबंधन ने पैसों की मांग की. परिजनों ने उन पैसों को अगले दिन जमा करने की बात कही लेकिन अस्पताल प्रबंधन इसके लिए तैयार नहीं थी. 


रुपये जमा नहीं करने पर रोक दिया इलाज
परिजनों ने आरोप लगाया कि पैसे नहीं होने पर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा मरीज का इलाज नहीं किया गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि इस दौरान मरीज से उन्हें मिलने भी नहीं दिया गया और मरीज की हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने मरीज को सदर अस्पताल ले जाने को कहा. जिसका विरोध करने पर मरीज को जबरन अस्पताल से बाहर कर एम्बुलेंस से भेजने की कोशिश की. 


डॉक्टरों ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
जिसके बाद लगातार विवाद बढ़ता चला गया और नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. इसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू की. वहीं, इस मामले के संबंध में डॉक्टरों का कहना है कि मरीज के परिजनों के आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि मरीज की मौत अत्याधिक रक्तस्त्राव के कारण हुई है. डॉक्टर ने बताया कि पैसे की कमी के कारण इलाज बंद नहीं किया गया था.


ये भी पढ़िये: बेगूसराय में अज्ञात वाहन ने छात्र को रौंदा, इलाज के दौरान हुई मौत