बेगूसराय में अज्ञात वाहन ने छात्र को रौंदा, इलाज के दौरान हुई मौत
Advertisement

बेगूसराय में अज्ञात वाहन ने छात्र को रौंदा, इलाज के दौरान हुई मौत

Begusarai: बिहार के बेगूसराय में तेज रफ्तार वाहन ने एक छात्र को रौंद दिया. इस दुर्घटना के बाद उसे इलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

(फाइल फोटो)

Begusarai: बिहार के बेगूसराय में तेज रफ्तार वाहन ने एक छात्र को रौंद दिया. इस दुर्घटना के बाद उसे इलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा
दरअसल, यह दुर्घटना मंझौल ओपी इलाके की है. यहां पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक छात्र को रौंद दिया. छात्र का नाम प्रशांत कुमार बताया जा रहा है जो कि मंझौल ओपी क्षेत्र के पंचायत चार मंझौल गांव के वार्ड संख्या 2 के बाबा टोला का रहने वाला है. छात्र की उम्र 18 साल बताई जा रही है. दुर्घटना के बाद परिजनों ने बताया कि छात्र 15 जुलाई की शाम को मंझौल चौक पर बैठा हुआ था, उसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे रौंद दिया. जिसके बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. 

इलाज के दौरान हुई मौत
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर गंभीर स्थिति के कारण डॉक्टरों ने उसे रेफर  कर दिया. परिजनों ने उसके बाद उसे पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना में छात्र की मौत के बाद स्थानीय थाना पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए. इसके अलावा पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.  बताया जा रहा है कि मृत छात्र मंझौल कॉलेज में इंटरमीडिएट का विद्यार्थी था. इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

येे भी पढ़िये: राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के अंतिम दिन छलका यशवंत सिन्हा का दर्द, कहा देश में डर का माहौल

Trending news