बेगूसराय: Begusarai Crime: बिहार के बेगूसराय में बीती रात बछवारा थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बछवारा थाने की पुलिस ने लावारिस हालत में खड़ी ट्रक से 711 कार्टन लगभग 6301 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया है. शराब की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस की भनक लगते ही चालक मौके से फरार
हालांकि इस कार्रवाई के दौरान पुलिस की भनक लगते ही चालक और उपचालक मौके से फरार हो गए. पुलिस गाड़ी से जब्त कागजातों के आधार पर तस्करों की शिनाख्त करने में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि बछवारा थाना क्षेत्र के दादूपुर पुल के नजदीक एक बड़ी ट्रक खड़ी है. जिसमें शराब होने की संभावना जाहिर की जा रही है. 


गुप्त सूचना के आधार पर ली गई गाड़ी की तलाशी 
उक्त सूचना के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी की तलाशी ली गई, तो चावल की भूसी के बोरी की आड़ में विदेशी शराब को छुपा कर रखी गई थी. पुलिस को देखते ही धंधेबाज मौके से फरार हो गये. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है. 


राजस्थान की गाड़ी से बिहार पहुंचाई जा रही थी शराब
पुलिस का दावा है कि जल्द ही तस्करों की पहचान कर ली जाएगी और उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बरामद शराब पंजाब राज्य निर्मित बताई जा रही है जो राजस्थान की गाड़ी से बिहार पहुंचाई गई थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि पटना उत्पाद विभाग की टीम को शराब आने की सूचना मिली थी. तत्पश्चात उन्होंने बछवारा थाने की पुलिस के सहयोग से उक्त शराब को बरामद किया है.


इनपुट- राजीव कुमार 


यह भी पढ़ें- Bihar Suicide: पारिवारिक विवाद को लेकर रेलकर्मी की पत्नी ने आग लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस