Begusarai News: खंडहरनुमा घर में खेलने के दौरान बच्चों के हाथ में फटा बम, 6 गंभीर रूप से जख्मी
Begusarai News: बेगूसराय में एक खंडहरनुमा घर में खेलने के दौरान बच्चों के हाथ में बम ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.
Begusarai News: बेगूसराय में 28 नवंबर, 2023 दिन मंगलवार को बम ब्लास्ट की खबर सामने आई. यहां पर एक खंडहरनुमा घर में खेलने के दौरान बच्चों के हाथ में बम ब्लास्ट हो गया. इस घटना में 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, घायल सभी बच्चों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां सभी का इलाज चल रहा है.
घटना नाकोटी थाना क्षेत्र के पहसारा गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार, नवाकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गांव के रहने वाले बैद्यनाथ सिंह के खण्डहरनुमा घर है, जिसमें कोई नहीं रहता है. उस घर के पास 6 बच्चें खेल रहे थे. उसमें से एक बच्चा घर के अन्दर गेंद निकालने के लिए घुसा और गेंद के साथ एक टेप लगा डिब्बा लेकर बाहर आया और डिब्बा खोलने के क्रम में दीवार पर पटकने से विस्फोट हुआ.
ये भी पढ़ें:विवाहिता से 5 लाख रुपए की मांग, रुपए नहीं मिलने पर जबरन पिलाया कीटनाशक
इस हादसे में नितीश कुमार, सिन्टु कुमार, भुल्ली कुमारी, अंकुश कुमार, स्वाति कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए बेगूसराय भेजा गया है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष और एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने जांच शुरू कर दिया और खंडहरनुमा घर को सील कर दिया. फिलहाल, एतिहातन पुलिस बम स्क्वायड टीम को बुला रही है.
ये भी पढ़ें:योगी के शहर की बस सर्विस भगवान भरोसे! यात्रियों की जान से खेल रहे प्राइवेट बस संचालक
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि एक खंडारनामा घर में खेलने के दौरान अचानक एक बच्चा एक डब्बा लेकर आया. इसके बाद उस डब्बा खोलने लगा. डब्बा खोलने के दौरान अचानक बम की तरह ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है. उन्होंने बताया कि फिलहाल उस घर को सील कर दिया गया है. वहां पर कई पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर मामले की तहकीकात में कर रहे हैं. इसमें जो दोषी पाए जाएंगे उसके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: जीतेन्द्र चौधरी