बेगूसराय: बेगूसराय में एक बार फिर दबंगो का दबंगई देखने को मिली, जहां दबंगों ने दंपति को लोहे की रोड से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस दबंग की पिटाई से दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह घटना बछवारा थाना क्षेत्र के बेगमसराय की है. घायल दंपति की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के बेगमसराय के रहने वाले सुरेंद्र यादव एवं उसकी पत्नी के रूप में की गई है. घायल सुरेंद्र यादव के पुत्र दिवाकर कुमार ने बताया कि पिछले 5 दिन पहले खेत में पानी पटाने को लेकर अपने चाचा फुलेना यादव के साथ मारपीट हुई थी. उसे दिन भी फुलेना यादव के द्वारा सुरेंद्र यादव को बेरहमी से पिटाई किया था और इससे मन नहीं भरा तो पिस्टल के बट से हमला कर दिया. इस मामले में सुरेंद्र यादव ने बछवाड़ा थाना में उसके खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. लेकिन इसके बावजूद भी फुलेना यादव अपने आदतों से बाज नहीं आया और जब मंगलवार की देर रात सुरेंद्र यादव और उसकी पत्नी डेरा से खाना खाने के लिए घर आ रहे थे. तभी रास्ते में ही फूलेना यादव और उसके कई सहयोगी मिलकर घेर लिया और लोहे की रोड से बेरहमी से दंपती को पीटना शुरू कर दिया. 


उन्होंने बताया है कि लोहे की रोड से इतना पिटाई की वो अधमरा हो गया. इस दौरान सुरेंद्र यादव की पत्नी बचाने गई तो उसको भी पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. फिलहाल घायल अवस्था में उसे जगह से सुरेन्द्र यादव को उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.


 घायल के पुत्र ने यह भी बताया है कि दबंग व्यक्ति है लगातार जबरन गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी जाती है. फिलहाल पीड़ित परिवार के द्वारा बछवाड़ा थाना पहुंचकर आरोपीय खिलाफ फिर से आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. इस संबंध में बछवारा थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया है कि दो भाइयों के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. फिलहाल पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन दी गई है. उसे आवेदन के अनुसार पुलिस कार्रवाई कर रही है.