अली असरफ फातमी की पुत्री के निकाह कार्यक्रम में पहुंचे CM नीतीश, कई मंत्री भी थे साथ
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को दरभंगा पहुंच थे. यहां वह पूर्व केंद्रीय मंत्री व जदयू के राष्ट्रीय सचिव अली असरफ फातमी की पुत्री के निकाह कार्यक्रम के गवाह बने. उन्होंने यहां वर-वधू को अपना आशीर्वाद दिया.
दरभंगा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को दरभंगा पहुंच थे. यहां वह पूर्व केंद्रीय मंत्री व जदयू के राष्ट्रीय सचिव अली असरफ फातमी की पुत्री के निकाह कार्यक्रम के गवाह बने. उन्होंने यहां वर-वधू को अपना आशीर्वाद दिया. अली असरफ फातमी की पुत्री की शादी में मंत्री संजय झा, अशोक चौधरी, ललित यादव, मदन सहनी, दिवेश चंद्र ठाकुर समेत कई विधायक और गण्यमान लोग पहुंचे थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने निजी कार्यक्रम के तहत दरभंगा पहुंचे. जहां वह पूर्व केंद्रीय मंत्री मो अली असरफ फातमी की पुत्री जोहरा फातिमा की शादी समारोह शामिल हुए. जहां उन्होंने निकाह के बाद बारी-बारी से जोहरा फातिमा और वर अहमद रौहान हाशमी को आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर उनके साथ मंत्री अशोक चौधरी, ललित यादव, संजय झा, विजय चौधरी, मदन सहनी सहित कई नेता उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- Video Viral: सीवान का युवक दुबई में फंसा,वीडियो जारी का वतन वापसी की लगाई गुहार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने नियत समय से दिन के 1 बजे निकाह स्थल दरभंगा के Dalan Resort पहुंचे. इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुख्ता व्यवस्था की गई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा में तकरीबन आधे घंटे तक रूके और वर-वधू को आशीर्वाद देकर पटना के लिए रवाना हो गए. वहीं शादी समारोह में किसी प्रकार की कोई कमी ना हो जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी सारी व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद अली असरफ फातमी ने कहा कि मुख्यमंत्री मेरे पुत्री जोहरा फातिमा की शादी समारोह में शामिल होने अपने कई मंत्रियों के साथ यहां आए थे. यहां उन्होंने हमारी पुत्री जोहरा फातिमा और वर अहमद रौहान हाशमी को आशीर्वाद दिया. उसके बाद वह पटना के लिए रवाना हो गए. वहीं मंत्री संजय झा ने भी वर-वधू को आशीर्वाद दिया.