दरभंगा: दरभंगा एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब दरभंगा से मुंबई जाने वाली स्पाइस जेट के फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली. वहीं बम होने की सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन व स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गई और एयरपोर्ट पर बीएमपी 13 के पुलिस के जवानों की संख्या बढ़ा दी गई. बम की जानकारी मिलने के बाद मौके पर सदर एसडीपीओ अमित कुमार, एसडीएम विकाश कुमार दल बल के साथ एयरपोर्ट पहुंचे. वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसडीएम विकास कुमार ने कहा कि स्पाइस जेट विमान को धमकी मिली है. एयरपोर्ट के अंदर अधिकारी जांच कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं बम की सूचना मिलने के बाद फ्लाइट में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया और एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजंसियों ने जांच अभियान तेज कर दिया. जांच के दौरान दो विमानों को भी एयरपोर्ट पर अस्थायी रूप से रोक दिया गया, ताकि एयरपोर्ट पर किसी भी तरह की अनहोनी को टाला जा सके. बता दें कि देश भर के विभिन्न जगहों से आज उड़ान भरने वाली नौ विमानों में विस्फोटक होने की खबर मिलने के बाद से ही हड़कम्प मचा हुआ है. हालांकि दरभंगा एयरपोर्ट पर खड़े विमान में से कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है.


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: प्रशांत किशोर कहते थे जनता उम्मीदवारों को चुनेगी, अब ऐसा क्या हो गया कि गर्दन कटने की बात होने लगी?


बताया जा रहा है कि बम की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही हर यात्री और उनके सामान की एयरपोर्ट पर गहनता से जांच की जा रही है. वहीं इस घटना से दरभंगा दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले लोगों के बीच डर और चिंता पैदा कर दी है. इससे पहले भी मुंबई से दरभंगा जाने वाली एक फ्लाइट को इसी तरह की धमकी मिली थी. वहीं बम की धमकी मिलने के बाद प्रशासन ने एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को और भी कड़ा कर दिया है.


इनपुट- मुकेश कुमार


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!