Begusarai: बिहार के बेगूसराय में जमीनी विवाद के कारण दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. इस मारपीट में दोनों पक्षों के लगभग 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए बेगूसराय में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. घटना बेगूसराय के नावकोठी थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लाठी,डंडों और रॉड से की पिटाई
बताया जा रहा है यहां पर विष्णुपुर पंचायत के पूर्व संरपंच गंगा प्रसाद महतो और नर्धन महतो के बीच सालों से जमीनी विवाद चल रहा था. इसी दौरान गंगा महतो खेत में हल्दी रोपने गए थे. जिसके बाद निर्धन महतो अपने बेटों के साथ पहुंचा. जहां पर उनकी कहासुनी शुरू हो गई.  उसके बाद दोनों पक्षों में लाठी डंडों और रॉड से मारपीट होने लगी.  


इस घटना के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया. साथ ही दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडें बरसाते रहे. इस घटना में दोनों पक्षों में लगभग 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 


सालों से चल रहा था जमीनी विवाद
इस मामले की जानकारी नावकोठी थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. वहीं सभी घायलों का इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में जारी है. बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के दोनों पक्षों में 10 कट्ठा जमीन को लेकर सालों से यह विवाद चल रहा था. जिसके कारण यह मारपीट की गई.


ये भी पढ़िये: बेगूसराय में हुई बच्चे की निर्मम हत्या, गला दबाने के बाद शव को पानी भरे गड्ढे में फेंका