बिहार सरकार ने अपराधियों को खुले में घूमने के लिए छोड़ दिया है, विजय सिन्हा ने क्यों कही ये बात
मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा गांव के रहने वाले कांति कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं दूसरी और नयागांव थाना क्षेत्र के सोनापुर गांव के रहने वाले रिटायर फौजी विजय कुमार सिंह को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
बेगूसराय: भाजपा के नेता प्रतिपक्ष नेता विजय सिन्हा ने एक बार फिर सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला. इस दौरान बिहार में बढ़ते अपराध के बीच उन्होंने कहा कि सरकार अपराधियों को खुलेआम घूमने छोड़ दिया है. अपराधी लगातार बड़ी बड़ी वारदात को अंजाम दे रहा. लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने अपने स्वार्थ में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष नेता विजय कुमार सिंहा बेगूसराय पहुंच कर मृतक डॉक्टर कांति कुमार एवं रिटायर फौजी विजय कुमार सिंह घर पहुंच कर उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए न्याय की भरोसा दिलाए. उन्होंने इस दौरान कहा कि बेगूसराय में जिस तरीके से रिटायर फौजी विजय कुमार एवं डॉ क्रांति कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
सड़क से सदन तक आंदोलन
इससे साफ जाहिर हो रहा है कि बेगूसराय में अपराधी बेलगाम है. जिला पुलिस प्रशासन अपराधी को पकड़ने में विफल साबित हो रही है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अगर इन सभी घटनाओं में जो अपराधी शामिल है उन सभी अपराधी को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करे. अगर अपराधी को गिरफ्तार नहीं करती है तो भाजपा के कार्यकर्ता सड़कों से लेकर सदन तक आंदोलन करने को विवश होंगे.
बताते चलें कि मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा गांव के रहने वाले कांति कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं दूसरी और नयागांव थाना क्षेत्र के सोनापुर गांव के रहने वाले रिटायर फौजी विजय कुमार सिंह को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. आज नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा उन दोनों के परिजनों से मिलकर न्याय की भरोसा दिलाया.
इसके पहले सैनिक संघ भी हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर चुका है. बेगूसराय में रिटायर फौजी की हत्या के विरोध में सैनिक संघ के बैनर तले सैकड़ों सैनिक कार्यकर्ताओं ने हत्यारे गिरफ्तारी की मांग को लेकर समाहरणालय के गेट पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान पुलिस प्रशासन खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. वॉइस सैनिक संघ के अध्यक्ष ने बताया कि 11 अक्टूबर को रिटायर फौजी विजय कुमार सिंह को अपराधियों के द्वारा मॉर्निंग वॉक करने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्या के बाद एक तरफ जहां पूरे परिवार में कोहराम मच हुआ था.
यह भी पढ़िएः रांची में डेंगू और चिकनगुनिया ने पसारे पैर, दोनों बीमारियों के 500 से ज्यादा मरीज