Begusarai News: बेगूसराय में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक विवाहिता ने जब मायके जाने की जिद की तो पति, सास और ससुराल के अन्य सदस्यों ने पहले उसकी जमकर पिटाई की और फिर बाद में उसे एसिड पिला दिया. उसके बाद महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. महिला की मौत के बाद पति समेत अन्य ससुराल वाले फरार हो गए हैं. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


दरअसल, खगड़िया जिले के शहरबन्नी के रहने वाले बद्री ठाकुर ने अपनी बेटी सीमा कुमारी की शादी बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघड़ा निवासी राहुल ठाकुर से 2 साल पहले की थी. बद्री ठाकुर के अनुसार, शादी के समय उपहार स्वरूप उन्होंने अपने दामाद को अपनी औकात के हिसाब से रकम भी दी थी. सीमा कुमारी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि राहुल ठाकुर, उसकी मां और बहन मिलकर सीमा की पिटाई करते थे. 


दो दिन पहले सीमा कुमारी ने अपने मां-बाप एवं भाई से मिलने की इच्छा जताई और मायके जाने की जिद करने लगी, लेकिन ससुराल वालों ने मायके जाने से मना कर दिया. परिजनों का आरोप है कि जब सीमा कुमारी ने दोबारा मायके जाने की जिद की तो पहले सास—ननद और पति ने मिलकर उसकी पिटाई की और फिर बाथरूम में ले जाकर उसे एसिड पिला दिया. जब सीमा की हालत बिगड़ने लगी तब ससुराल वालों ने मायके वालों को सीमा के तबीयत खराब होने की सूचना दी और निजी नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया. 


सीमा के परिजनों का कहना है कि जब वे सीमा को देखने के लिए पहुंचे तो उसने बताया कि वह मायके जाने की बात कह रही थी. इस बात से नाराज होकर ससुरालियों ने पहले पिटाई की और बाद में जबरन एसिड पिला दी. उसके बाद सीमा कुमारी की मौत हो गई. सीमा की मौत की खबर सुनते ही ससुराल वाले फरार हो गए हैं. मृतका के परिजनों ने लिखित रूप से आरोपियों के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.


रिपोर्ट: जितेंद्र चौधरी


ये भी पढ़िए - Effects Of Smoking On Unborn Baby : सिगरेट पीने वाले हो क्यों रहे निःसंतान, हो जाएं सावधान