मधुबनी : बिहार के मानचित्र पर एक और राज्य मिथिलांचल की मांग बार-बार तुल पकड़ती रहती है. हालांकि मिथिलांचल की मांग को लेकर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, लेकिन बिहार से अलग मिथिलांचल और सीमांचल के गठन की मांग बार-बार सुर्खियों में रहती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिथिला स्टूडेंट युनियन के छात्र मिथिलांचल की मांग को लेकर करेंगे संसद घेराव 
इस बार मिथिलांचल राज्य की मांग को लेकर मिथिला स्टूडेंट युनियन के द्वारा 21 अगस्त को संसद घेराव को लेकर जयनगर, मधुबनी से सैकड़ों की संख्या में एमएसयू कार्यकर्ताओं का जत्था ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुआ है. 


बिहार के करीब 20 जिले को इसमें शामिल कराने की मांग 
मिथिलांचल राज्य की मांग को लेकर एमएसयू कार्यकर्ताओं का कहना है कि बिहार के करीब बीस जिला मिथिलांचल के क्षेत्र में आते हैं. जिसमें मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, कटिहार, अररिया समेत कई अन्य जिले शामिल हैं. 


MSU कार्यकर्ताओं का आरोप, केंद्र और राज्य सरकार मिथिला क्षेत्र के साथ करती है सौतेला व्यवहार
एमएसयू कार्यकर्ताओं का आरोप है कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा मिथिला क्षेत्र के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. मिथिला और मिथिलांचल के लोगों को बाढ़ और सुखाड़ में रखा गया है. भारत सरकार ने मिथिला क्षेत्र में विकास के नाम पर केवल कागजी खानापूर्ति करने का काम किया है.


मिथिलांचल के बनने से जुड़ा है मिथिला का विकास 
एमएसयू के नेताओं ने कहा मिथिला राज्य बना तो शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, उद्योग लगेगा. मिथिला क्षेत्र के लोगों को रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. केन्द्र से मिथिला के नाम पर जो भी राशि भेजी जाती है उस राशि को मगध के क्षेत्रों में भेज दिया जाता है जिससे मिथिला का विकास नहीं हो पा रहा है. 


ये भी पढ़ें- 3 महीने के भीतर होगा सर्वे, भूमिहीनों को 5 डिसिमिल जमीन दिए जाने की योजनाः राजस्व मंत्री