मधुबनी: Navratri 2022: देशभर में आश्विन नवरात्रि की धूम मची है. देश में मां दुर्गा के कई ऐसे मंदिर है जहां भक्तगण मां के दर्शन करने आते हैं, और मां से आशीर्वाद लेते हैं. बिहार के मिथिलांचल में भी कई प्रसिद्ध माता के मंदिर हैं,जहां नवरात्रि में देश के कोने-कोने से लोग पहुंचते हैं. दरभंगा शहर स्थित श्यामा माई मंदिर, नवादा में मां भगवती मंदिर, उजान स्थित सिद्धपीठ माता ,बेनीपट्टी के उच्चैठ में सिद्धपीठ  माँ छिन्नमस्तिका मंदिर जहां से विख्यात कवि कालिदास को वरदान मिला. कोईलख मैया मंदिर, खजौली में महामाया स्थान, अंधराठाढ़ी स्थित मां परमेश्वरी स्थान सहित ऐसे कई सिद्धपीठ मां दुर्गा के मंदिर हैं जहां भक्तों की मनोकामना माता रानी पूरी करती हैं. उन्हीं में से एक बाबूबरही प्रखंड के खड़गबनी गांव स्थित मां दुर्गा स्थान है. जहां सभी समुदाय के लोग मिलकर मां की आराधना करते हैं. कोई भी भक्त मां के दरबार से खाली नहीं जाता है. आइए जानते हैं इस स्थान और मंदिर की विशेषता.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनोखी है मंदिर की बनावट
मां के भव्य मंदिर की बनावट देखकर भक्तगण भक्ति भाव में विभोर हो जाते हैं. मंदिर के अंदर की बनावट अद्भुत छटा बिखेरती है. पीतल से बने मां के वाहन सिंह की मूर्तियां मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं. मंदिर का आकर्षक पीतल का गुम्बद भी है. पूरे जिले में मंदिर अपनी भव्यता के लिए विख्यात है. सालों भर  मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है. वहीं पीपल का वृक्ष और ग्राम देवता का मंदिर पूरे परिसर की सौंदर्य बढ़ाता है.


चालीस से साल हो रही है माता की पूजा
खड़गबनी और भुपट्टी के ग्रामीण मिलकर चालीस साल से माता की आराधना कर रहे हैं. आश्विन नवरात्रि में यहां का श्री दुर्गा सप्तशती पाठ, श्री देवी जी की आरती, अथ देव्यपराधक्षमापनस्तोत्रम्र, क्षमा प्रार्थना, शिव स्तुति, सहित कई वंदना भक्तों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं.इस जगह आरती में भाग लेने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.


भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं मां
इस स्थान से कोई भक्त खाली हाथ नहीं लौटता हैं. मां जगत जननी की आराधना करने पड़ोसी देश नेपाल से भी लोग आते हैं. विजय दशमी के दिन मां दुर्गा का दर्शन के लिए लाखों की भक्तों की भीड़ उमड़ती है


कैसे पहुंचे माता के दरबार
जिला मुख्यालय मधुबनी से बाबूबरही पहुंचना होता है. बाबूबरही से भुपट्टी गैस गोदाम के पास से होकर उत्तर दिशा की ओर जा रही सड़क से आप माता रानी के दरबार पहुंच सकते हैं. यहां आने के लिए बस, रेल, सहित पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपलब्ध रहता है.


ये भी पढ़ें- देवघर में स्थित है मां दुर्गा का अनोखा मंदिर, 12 स्थानों की मिट्टी और महासागरों के जल से होती है माता की पूजा