समस्तीपुर: समस्तीपुर में एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जहां अचानक रैक पॉइंट पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन चल कर बेपटरी हो गई. मामला पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर - मुजफ्फरपुर रेल खंड के बीच करपुरीग्राम स्टेशन का है. अचानक हुए हादसे से वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की सूचना तत्काल रेल अधिकारियों को दी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बता दें कि समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारी और कर्मी मौके पर पहुंचे राहत और बचाव कार्य में जुट गए. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि करपुरीग्राम स्टेशन के रैक पॉइंट पर खड़ी मालगाड़ी से सीमेंट अनलोड किया जा रहा था. तभी अचानक मालगाड़ी की इंजन चल कर बेपटरी हो गई. इस दौरान इंजन के चार चक्के पटरी से उतर गए. वहां काम कर रहे मजदूरों के द्वारा तत्काल घटना की सूचना रेल अधिकारियों को दी गई. 


जिसके बाद समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारी और कर्मी मौके पर पहुंच राहत और बचाव में जुट गए हैं. रेल के अधिकारी जांच में जुटे हैं कि आखिर खड़ी ट्रेन की इंजन कैसे चल कर बेपटरी हो गई. हालांकि इस मामले पर फिलहाल कोई भी रेल के अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.


इनपुट- संजीव नैपुरी


ये भी पढ़िए-  टेरर फंडिंग मामले में NIA की रेड, मगध जोन के इस इलाके में छापेमारी जारी